देश – SRK फैंस ने शाहरुख खान को दिए सख्त निर्देश….मन्नत बालकनी में मत आना, बिश्नोई गैंग को दी गालियां #INA

Shah Rukh Khan Death Threat: शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकियां मिली हैं. ये ताजा मामला गुरुवार 7 नवंबर को सामने आया था. मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक शख्स ने शाहरुख खान को जान से मारने का दावा किया था. साथ ही बदले में 50 लाख की फिरौती की मांग की थी. इस घटना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई. बाहरहाल, जैसे ही शाहरुख खान के नाम धमकी मिली है. SRK फैंस का पूरा यूनिवर्स सोशल मीडिया पर एक्विट हो गया. फैंस ने शाहरुख खान को मन्नत की बालकनी न आने के सख्त निर्देश दे दिए. 

ये भी पढ़ें- BREAKING: शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, सलमान के हैं करीबी दोस्त

हर साल शाहरुख खान अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस से मिलने मुंबई स्थित अपने घर मन्नत की बालकनी में आते हैं. इस साल 2 नवंबर को अपने जन्मदिन पर SRK ने ऐसा नहीं किया तो फैंस उनके फैसले की पीछे की सच्चाई समझ गए. लोगों का मानना है कि इस साल शाहरुख जान का खतरा होने की वजह से बालकनी में नहीं आए थे.

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के फैंस काफी टेंशन में दिख रहे हैं. उन्हें अपने चहेते किंग खान की सुरक्षा की चिंता खाए जा रही है. ऐसे में लोगों ने शाहरुख खान को जन्मदिन पर बालकनी में आने को मना किया है. 

ट्विटर पर यूजर्स ने शाहरुख के इस साल जन्मदिन पर फैंस से न मिलने के फैसले का बचाव किया है. कुछ लोगों ने शाहरुख की सुरक्षा को लेकर भी अपनी चिंता जातई है.

अपने ट्वीट में एक यूजर ने लिखा, “अब शाहरुख के प्रशंसकों को यह जानकर आश्चर्य हो रहा है कि शाहरुख का यह शायद सबसे अच्छा फैसला था कि वह अपने जन्मदिन पर अपनी बालकनी में नहीं आए. हमारे लिए उनकी सुरक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं है. सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें @iamsrk।”

एक अन्य ने लिखा, “LOL सही किया कि शाहरुख इस साल बालकनी में नहीं आए. वह अपनी जिंदगी से बढ़कर किसी को प्रायोरिटी नहीं देंगे. आपमें से कुछ लोगों को रियलिटी समझने की ज़रूरत है.”

तीसरे ने कहा कि सलमान खान की तरह शाहरुख की सुरक्षा भी बढ़ाई जानी चाहिए. फैंस ने शाहरुख खान को अपनी सुरक्षा बढ़ाने को कहा है.

एक यूजर ने अपने पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई गैंग को जमकर लताड़ा है. अधिकतर लोगों ने शाहरुख खान को धमकी मिलने के बाद लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग पर जमकर गालियां बरसाई हैं. 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button