यूपी- गजब! थाने में कुत्ते की शिकायत, रोने से परेशान हैं पड़ोसी; बुजुर्ग दंपति से छिड़ी जंग – INA

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र से एक अनोखा मामला सामने आया है. रात में कुत्तों के भौंकने और रोने को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद मामला पुलिस के पास पहुंच गया. वहीं कुत्तों की थाने में पेशी हुई है. मोहल्ले के रहने वाले लोगों के द्वारा पुलिस को मामले की शिकायत दी गई थी. जिसमें बताया गया था एक घर के अंदर 18 कुत्ते हैं. जब वो रोते हैं तो मोहल्ले के लोग परेशान हो जाते हैं. वहीं जब पुलिस पहुंची तो देखा तो चार कुत्ते और 6 पिल्ले मिले.

मामला मझोला थाना के अंतर्गत आने वाले मानसरोवर इलाके का है. लोगों ने पुलिस में शिकायत की थी कि एक घर में 18 से 20 कुत्ते हैं. कुत्ते जब एक साथ रोते हैं तो आसपास रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो 4 कुत्ते और 6 पिल्ले मिले. कुत्तों को कुत्ता पापुलर फॉर एनिमल की जिला अध्यक्ष करुणा शर्मा को सौंप दिया गया है. जानकारी करने पर पता चला कि कॉलोनी में रहने वाले स्थानीय बुजुर्ग दंपत्ति बीएल शर्मा और कमलेश शर्मा ने घर में कुत्ते पाल रखे हैं. कुत्तों के रोने की और भौंकने की आवाज की वजह से स्थानीय पड़ोसियों के सामने काफी सारी समस्याएं हो रही हैं.

लोगों ने लगाया ये आरोप

पड़ोसियों के द्वारा कुत्तों के भौंकने और रोने की आवाज को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए हंगामा किया गया था. वहीं इसके साथ ही पुलिस से शिकायत भी कर दी गई थी. शिकायत में एक बुजुर्ग दंपत्ति के घर में 18 कुत्ते होने का आरोप लगाया गया था. पड़ोसियों ने कहा कि कुत्तों के रोने से लोग परेशान हैं और बीमार हो रहे हैं. वहीं मोहल्ले की आक्रोशित महिलाएं धरने पर भी बैठ गईं. मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत नगर निगम की टीम मौके पर पहुंचकर दंपति का दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन दंपति ने दरवाजा नहीं खोला.

चार कुत्ते और 6 पिल्ले मिले

वहीं दंपति की देहरादून में रहने वाली बेटी ने अधिकारियों से कुछ दिन का समय मांगा. करुणा शर्मा के हस्तक्षेप प दंपति ने गुरुवार को दरवाजा खोला. करुणा के अनुसार घर में सिर्फ चार कुत्ते व 6 पिल्ले हैं, सभी कुत्तों की वैक्सीनेशन पहले ही करवाया गया है. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग संपत्ति ने देहरादून में रहने वाले परिचितों से कुत्तों को रखवाने की बात की और उन्हें ले जाने लगे थे. दंपति तब तक कुत्तों को घर में ही रखना चाहता था. पुलिस ने इस मामले को नगर निगम का बताते हुए सभी कुत्तों को करुणा की निगरानी में रख दिया. वहीं आज इस मामले का हल निकल सकता है. जिसको लेकर कॉलोनी के लोग और दंपति के द्वारा अधिकारियों से मुलाकातकीगईहै.


Source link

Back to top button