यूपी – UP Board Exam 2025: परीक्षा केंद्र निर्धारण की समयसारिणी में संशोधन, सात दिसंबर तक अपलोड कर सकेंगे अंतिम सूची – INA
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 2025 की परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की समयसारिणी में बोर्ड ने संशोधन किया है। बोर्ड की तरफ से विद्यालय के भौतिक सत्यापन के बाद तहसील स्तरीय समिति की आख्या को डीएम ने डीआईओएस के माध्यम से वेबसाइट upmsp.edu.in पर चार नवंबर तक अपलोड और अपडेट करने का समय दिया था। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऑनलाइन चयनित परीक्षा केंद्रों की सूची सार्वजनिक की जाएगी। जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति के परीक्षण के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर इसे अब 11 नवंबर तक अपलोड किया जा सकेगा।
जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति के अनुमोदन के बाद परिषद की ईमेल आईडी पर प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण कर विद्यालय छात्र आवंटन सहित केंद्रों की अंतिम सूची वेबसाइट पर सात दिसंबर तक अपलोड की जा सकेगी। पहले यह समयसीमा 26 नवंबर थी।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से निर्धारित परीक्षा केंद्र पर त्रुटि या कोई आपत्ति है तो परिषद की वेबसाइट
upmsp.edu.in
पर 2 दिसंबर तक दे सकते हैं। पहले अंतिम तिथि 20 नवंबर थी। जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया कि बोर्ड की तरफ से समय सारिणी में संशोधन किया गया है। इसकी जानकारी सभी विद्यालयों को दे दी गई है।