देश – Best Immersion Rod Heater: महंगे-महंगे गीजर की छुट्टी कर दी इन सस्ते इमर्शन रॉड ने! अब हर पल मिलेगा खौला हुआ पानी #INA
Best Immersion Rod Heater: ठंड का सीजन आ चुका है ऐसे में नहाने से लेकर बर्तन को धोने तक के लिए गर्म पानी की जरुरत सभी को होती है, लेकिन गीजर हर कोई नहीं खरीद पाता है. ऐसे में यहां इमर्शन रॉड हीटर के बारे में जानकारी दी जा रही है. ये हीटिंग डिवाइस काफी किफायती हैं, जिन्हें हर कोई खरीद सकता है. इनका डिज़ाइन बगही कॉम्पैक्ट और स्पेस सेविंग है, जिससे इस्तेमाल करने में बाद इन्हें आसानी से स्टोर किया जा सकता है. हीटर के मुकाबले ये जल्दी पानी को गर्म करती हैं और बिजली की खपत भी न के बराबर लेती हैं, जिससे लंबे-चौड़े बिल की टेंशन नहीं रहती है. इमर्शन रॉड को स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है, जिससे ये टिकाऊ और रस्ट प्रूफ होती हैं.
इन Immersion Rods की बॉडी भी वॉटरप्रूफ ओर शॉकप्रूफ है. थोड़ी सी सावधानी बरतने से इनका इस्तेमाल करना काफी आसान है बस आपको इन्हें सीधे बाल्टी में लगाना है और पानी गर्म होना शुरू हो जाता है. इन रॉड में एक बकेट होल्डर भी है, जो रॉड को स्टेबल रखता है और ये पानी में डूबती नहीं हैं. इनमें आ रहा हीटिंग एलिमेंट तेजी से पानी को गर्म करता है. इमर्शन रॉड हीटर को आप घर के किसी भी ऊपर वाले बोर्ड और स्विच के साथ लगा सकते हैं. कई हाईटेक सेफ्टी फीचर्स से लैस रॉड में टच प्रोटेक्शन कवर भी दिया गया है.
Water Purifier With Steel Tank: बीमारियों का खतरा होगा दूर, जब ये वाटर प्यूरीफायर पानी की हर बूँद करेंगे शुद्ध
Best Immersion Rod Heater जो कुछ ही मिनटों में पानी को करेंगी गर्म
इन Water Heating Rod को यूज़र्स ने भी टॉप रेटिंग्स दी है. इनमें ठंडा पानी डालते ही उबलता पानी मिल जाएगा. लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली इमर्शन रॉड को यूज़र्स ने भी टॉप रेटिंग्स देती हैं, तो देखें बेस्ट ऑप्शन.
1. Orient electric Arc Plus 1kw Immersion heater
इमर्शन रॉड 100% शॉक-प्रूफ बॉडी के साथ आती है. इसमें एर्गोनॉमिक रूप से डिज़ाइन किया गया हैंडल लगा है. इसमें बकेट क्लिप लगी है, जिससे इस्तेमाल करना आसान हो जाता है. बेहतर लोड कैपेसिटी के लिए इमर्शन रॉड मोल्डेड 3-पिन प्लग के साथ आती है.
इसका हीटिंग एलिमेंट तेजी से पानी को गर्म करता है. Best Immersion Rod Heater पर 2 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी मिल रही है. इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है. Orient electric Immersion Rod Price: Rs599
2. Havells Plastic Hb15 Immersion Heater
यह इमर्शन रॉड हीटिंग इंडिकेटर के साथ आता है और इसका वॉटरप्रूफ डिजाइन है. इलेक्ट्रिक इमर्शन वॉटर हीटर में एफिशिएंट हीट ट्रांसफर हीटिंग एलिमेंट दिया है और इसमें सेफ्टी के लिए टच प्रोटेक्शन कवर दिया है. एलिगेंट और स्टर्डी बकेट के साथ आ रहे इस इमर्शन रॉड से बकेट जलने का भी डर नहीं रहता है.
यह Water Heating Rod ठंड में पानी को काफी तेजी से गर्म कर सकती है. आईएसआई मार्क हेवी ड्यूटी 3 पिन मोल्डेड प्लग इसमें दिया गया है. Havells electric Immersion Rod Price: Rs825
3. Bajaj Immersion 1500 Watts Water Heater Rod
बजाज की इस इमर्शन रॉड में हेयरपिन ट्यूबलर हीटिंग एलिमेंट दिया गया है, जिससे पानी तेजी से गर्म होता है. इसके साथ बकेट गार्ड भी दिया गया है. इसमें सुपीरियर क्वालिटी का कॉपर एलिमेंट दिया है, जो हीट रेसिस्टेंट है. इस इमर्शन रॉड में एर्गोनॉमिक हैंडल दिया गया है जिससे बेहतरीन ग्रिप मिलती है.
1500 वाट की कैपेसिटी वाली इमर्शन रॉड वॉटर लेवल मार्किंग के साथ आती है और इसमें पावर इंडिकेटर दिया गया है. इस पर 2 साल की वारंटी भी मिल रही है. Bajaj Immersion Rod Price: Rs599
Best Faber Chimney In India: रसोई से धुआं होगा दूर, इस किचन चिमनी में मिलेंगे फीचर्स भरपूर
4. Nova 2000W Shock Proof Immersion Rod
शॉक प्रूफ़ इमर्शन रॉड रैपिड हीटिंग कॉइल टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जो पानी को सुपर फ़ास्ट तरीके से गर्म करती है. इस पर 1 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी मिल रही है. इसका डिज़ाइन भी शॉकप्रूफ है. 2000 वाट का यह वॉटर हीटर रॉड एक्स्ट्रा लॉन्ग वायर के साथ आती है.
बेस्ट Immersion Rods में शामिल यह रॉड पानी तेजी से गर्म करने के साथ-साथ एनर्जी को भी सेव करती है. यूज़र्स ने भी इसे टॉप रेटिंग्स दी है. Nova Immersion Rod Price: Rs498
5. Rico IRPRO Water Heater Immersion Rod
वाटर प्रूफ और सेफ्टी प्रोटेक्शन के साथ आ रही शॉकप्रूफ डिजाइन वाली रॉड पर 2 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी मिल रही है. इसमें कुछ ही मिनट में खौलता हुआ पानी गर्म हो सकता है. कम बजट में गर्म पानी से नहाने के लिए यह वॉटर हीटर रॉड परफेक्ट ऑप्शन है.
यह इमर्शन रॉड प्रीमियम क्वालिटी के निकल प्लेटिंग के साथ आती है. बकेट को सुरक्षित रखने के लिए इसमें बकेट होल्डर दिया है. आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. यह इमर्शन रॉड 1500 पावर वाट का है. Rico Immersion Rod Price: Rs799
Best Immersion Rod Heater में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.