यूपी- नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे पर दो कारों में डंपर ने मारी टक्कर, जगद्गुरु कृपालु महाराज की बड़ी बेटी का निधन, दो बेटियां जख्मी – INA

उत्तर प्रदेश के नोएडा में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. यमुना एक्सप्रेस पर तेज रफ्तार डंपर ने आगे चल रही दो कारों को टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार जगदगुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत हो गई. वह वृंदावन के प्रेम मंदिर और प्रतापगढ़ के मनगढ़ भक्ति धाम की अध्यक्ष थीं. हादसे में महाराज की दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हुई हैं. उनका इलाज दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा है. हादसा ग्रेटर नोएडा के दनकौर इलाके में हुआ.

हादसे का शिकार हुईं डॉ. विशाखा त्रिपाठी अपनी दो बहनों श्यामा और कृष्ण त्रिपाठी के साथ कार के जरिए वृंदावन से दिल्ली जा रहीं थीं. उनकी दिल्ली के एयरपोर्ट से सिंगापुर की फ्लाईट थी. जैसे ही उनकी कार यमुना एक्सप्रेस पर दनकौर के समीप पहुंची तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने उन्हें रौंद दिया. अनियंत्रित डंपर एक अन्य दूसरी कार को भी रौंदता चला गया. हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर चीख-पुकार मच गई. हादसे में पांच अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं और कार ड्राइवर शामिल हैं.

वृंदावन में होगा अंतिम संस्कार

हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में फंसे घायलों को बाहर निकाला. पहले उन्हें कैलाश अस्पताल में इलाज के लिए भेजा. गंभीर घायलों को दिल्ली के अपोलो अस्पताल ले जाया गया. जिनमें जगदगुरु कृपालु जी महाराज की दोनों घायल बेटियां भी शामिल हैं. पुलिस ने मृतक डॉ. विशाखा त्रिपाठी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जगद्गुरु कृपालु परिषद ने घटना की पुष्टि करते हुए शोक जताया. उनके द्वारा बताया गया कि परिषद की अध्यक्ष डॉ. विशाखा त्रिपाठी का अंतिम संस्कार वृंदावन में किया जाएगा.

दो कारों में मारी टक्कर

घटना के मुताबिक, जगद्गुरु कृपालु महाराज की तीनों बेटियां दिल्ली के जाने के लिए वृंदावन से निकलीं थीं. एक कार में बड़ी बेटी डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी बैठीं थीं. वहीं, दूसरी कार में उनकी दो बहनें श्यामा त्रिपाठी और कृष्ण त्रिपाठी सवार थीं. अनियंत्रित डंफर ने दोनों कारों को रौंद दिया. जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने वृंदावन के प्रेम मंदिर की अध्यक्ष डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी को मृत घोषित कर दिया.


Source link

Back to top button