खबर शहर , Mig-29 Crash: विमान गिरने से बर्बाद हुई बुवाई, किसान मांग रहे मुआवजा; विधायक बुलाएंगे पंचायत – INA

आगरा के कागारौल के गांव बघा सोनिगा में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान मिग-29 के खेत में गिरने के बाद किसानों की हाल में की गई बुवाई बर्बाद हो गई। ऐसे में बघा सोनिगा गांव के किसानों ने प्रशासन और भारतीय वायुसेना के अधिकारियों से मुआवजे की मांग की है।

आदमपुर से उड़ा विमान मिग-29 बघा सोनिगा के बच्चू सिंह और बहादुर सिंह के खेत में गिर गया था। उनके खेत में विमान का मलबा पड़ा हुआ है, जिसके चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है। विमान के गिरने के कारण प्रकाश चंद्र और अमर सिंह के खेत में बोई गई गेहूं की 4 बीघा में फसल बर्बाद हो गई।

फायर बिग्रेड और एयरफोर्स की गाड़ियां इसी खेत से विमान के मलबे तक पहुंची थीं। सड़क से विमान तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता न होने से वाहनों और लोगों का हुजूम यशपाल सिंह, नाहर सिंह, भोगीराम, प्रताप सिंह, नवाब सिंह और बॉबी चाहर के खेतों से निकला, जिस वजह से सरसों, गेहूं, और आलू की फसल की बुवाई पूरी तरह से खराब हो चुकी है। खेत वाहनों के निकलने और हजारों लोगों के पैदल चलने से ठोस हो गए, जिनके लिए ट्रैक्टर से दोबारा खेत को जोतना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें –  
Mig-29 Crash: जांबाज पायलट मनीष मिश्रा… खुद की फिक्र न थी, ऐसे बचाई हजारों लोगों की जान; 16 साल का है अनुभव

दोबारा जुताई-बुवाई के लिए पैसा चाहिए

पीड़ित किसान बच्चू सिंह ने बताया कि हजारों की भीड़ ने फसल रौंद कर खराब कर दी। गरीब किसान हैं, दोबारा जुताई और बुवाई के साथ सिंचाई के लिए पैसा चाहिए। हमें मुआवजा मिलना चाहिए। 

ये भी पढ़ें –   
UP: शादी के आठ माह बाद पता चली पत्नी की ये बुरी आदत, इंजीनियर पति ने उठाया ऐसा कदम…सन्न रह गया परिवार

किसानों के साथ पंचायत करेंगे

फतेहपुर सीकरी विधायक चौधरी बाबूलाल ने कहा कि विमान किसानों के खेत में गिरा और बुवाई बर्बाद हो गई। प्रशासन और एयरफोर्स से मुआवजा देने के लिए दबाव बनाऊंगा। पहले किसानों के साथ पंचायत होगी, तब रणनीति बनाई जाएगी। 

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button