खबर शहर , Agra: दो गुटों के बीच फायरिंग में युवक को लगी गोली, पुलिस ने दो आरोपी दबोचे; चार की तालश जारी – INA
आगरा के ताजगंज क्षेत्र में कहरई मोड़ पर हुए गोलीकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भेजा है। पुलिस ने खुलासा किया कि दो गुटों के बीच विवाद में गोली चलाई गई थी, जो बेकरी संचालक अतुल यादव को लगी थी। पुलिस को 4 और आरोपियों की तलाश है।
सहायक पुलिस आयुक्त ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि मामले में महादेव नगर निवासी बोले और प्रेमशंकर उर्फ छोटू को जेल भेजा है। रवि, दीपक, राहुल और गोविंदा की तलाश की जा रही है। राैनक एन्क्लेव, महादेव नगर निवासी गुलशन और गोविंदा के बीच 1 लाख रुपये को लेकर विवाद चल रहा है। गुलशन ने गोविंदा को यह रकम दी थी। 5 नवंबर को भी दोनों के बीच विवाद हुआ था।
ये भी पढ़ें –
Mig-29 Crash: जांबाज पायलट मनीष मिश्रा… खुद की फिक्र न थी, ऐसे बचाई हजारों लोगों की जान; 16 साल का है अनुभव
विवाद होने पर चलाई गोली
उन्होंने बताया कि हार्डवेयर कारोबारी बलवंत सिंह ने गुलशन की तरफ से गोविंदा पक्ष को फोन किया था। इस पर बुधवार को दोनों पक्ष के लोग आए थे। तभी बलवंत से मिलने के लिए बेकरी का काम करने वाला बराैली अहीर निवासी अतुल यादव भी आया था। उसे भंडारे का कार्ड देना था। बातचीत के दाैरान वह भी खड़ा हो गया। विवाद होने पर गोविंदा ने गोली चला दी, जो अतुल को लगी। लोगों ने बोले और प्रेमशंकर को पकड़ लिया था। अन्य फरार हो गए थे।