खबर शहर , Allahabad University : एलएलबी की 900 सीटों पर प्रवेश के लिए 11472 दावेदार, पीजी के लिए भी करीब हजार आवेदन आए – INA
विस्तार
Follow Us
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) एवं संघटक महाविद्यालयों में तीन वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम की 900 सीटों पर 11472 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। इविवि के प्रवेश प्रकोष्ठ ने परास्नातक प्रवेश परीक्षा (पीजीएटी) के लिए आवेदनों की अंतिम संख्या जारी कर दी है। पीजी की तकरीबन 10 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए कुल 35673 आवेदन आए हैं, जो एक रिकॉर्ड है।
एलएलबी में दाखिले के लिए 16919 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किए थे, जिनमें से 11472 अभ्यर्थियों ने फीस जमा करते हुए आवेदन की प्रक्रिया पूरी की, जो अब प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे। इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस) के पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले 2994 में से केवल 660 अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा करते हुए आवेदन की प्रक्रिया पूरी की है, जो प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
प्रवेश परीक्षा के लिए जल्द जारी होगी तिथि
सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन और आवेदन पीजीएटी-1 के तहत एमकाम, एलएलएम सहित 32 पाठ्यक्रमाें और पीजीएटी-2 के तहत बीएड, एमएड, एमबीएआरडी, एमबीए सहित 24 पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए हुए हैं। इन पाठ्यक्रमों के लिए कुल 39007 रजिस्ट्रेशन हुए और इनमें से 23541 अभ्यर्थियों ने फीस जमा करते हुए आवेदन की प्रक्रिया पूरी की है। ऐसे में पीजी प्रवेश के लिए कुल 58920 रजिस्ट्रेशन और 35673 आवेदन हुए हैं।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों को 14 जून से 15 जून को शाम पांच बजे तक अपने आवेदन में संशोधन का मौका दिया गया है। अभ्यर्थी 15 श्रेणियों में संशोधन कर सकते हैं। संशोधन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन की संख्या में मामूली परिवर्तन आ सकता है। इविवि प्रशासन जल्द ही प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित करने जा रहा है।