यूपी – UP News: अस्पताल ले जाते समय मासूम की मौत, बाबा बोला-मां ने जहर देकर मार डाला; मुकदमा दर्ज…पुलिस कर रही जांच – INA

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में बृहस्पतिवार रात ननिहाल आए एक साल के मासूम की अचानक तबीयत बिगड़ गई। मेडिकल कॉलेज से केजीएमयू लखनऊ ले जाते समय रास्ते में बच्चे की मौत हो गई। मृतक के बाबा की तहरीर पर पुलिस ने बच्चे की मां के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि महिला ने अपने बच्चे को जहर खिला दिया। इसकी वजह से उसकी मौत हो गई। मामला लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के सनई रामपुर गांव का है।

धम्मौर थाना क्षेत्र के मक्तेपुर (भाई) निवासी मो. मोबीन के मुताबिक उसके बेटे की शादी लंभुआ कोतवाली के सनई रामपुर निवासी तौफीक अली की पुत्री खुशनुमा से हुई थी। बृहस्पतिवार को तौफीक अली अपनी बेटी खुशनुमा को विदा कराकर ले गए। खुशनुमा के साथ उसका एक वर्ष का बेटा असद अली भी गया था। आरोप है कि बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजे खुशनुमा ने अपने बेटे असद अली को जहर दे दिया। 

यह भी पढ़ेंः- 
उपचुनाव: BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले-अखिलेश को विदेश घूमने से फुर्सत नहीं, उन्हें क्या पता प्रदेश में क्या हो रहा?

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति होगी स्पष्ट

तबीयत खराब हुई तो असद के नाना तौफीक अली, नानी नशीबुल, मामा मंसब अली ने असद को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। असद की गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने उसे केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया। इलाज के ले जाते समय रास्ते में ही मासूम असद की मौत हो गई।

मासूम के बाबा मो. मोबीन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मां के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उपनिरीक्षक अरविंद राम ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button