खबर शहर , UP: जेवर से भरा डिब्बा मिल जाए तो क्या करेंगे…आगरा में ड्राई क्लीनर ने जो किया, आप भी करेंगे तारीफ – INA

आगरा के सदर के नौलक्खा में मधु ड्राईक्लीन के नाम से दुकान चलाने वाले पंकज कनौजिया को ड्राई क्लीन के लिए आए लहंगे में जेवरात का डिब्बा मिला। इसमें सोने-चांदी के करीब 9 लाख के जेवर थे। शुक्रवार को जब ड्राई क्लीन के लिए निकाला तो जेवर का डिब्बा देखकर उन्होंने तुरंत ही इसकी मालकिन को कॉल करके सौंप दिया। 

ये भी पढ़ें –  
UP: महिला सिपाही के एक थप्पड़ ने निलंबित करा दिए छह पुलिसकर्मी, मामला कुछ ऐसा…जानकर अधिकारी भी रह गए सन्न

ड्राई क्लीन के लिए दिया था लहंगा

हेरिटेज अपार्टमेंट, फतेहाबाद रोड निवासी रचना वर्मा छह नवंबर को लहंगा और पति रत्नेश का सूट ड्राई क्लीन के लिए देकर गई थीं। दो दिन बाद जब पंकज ने लहंगे में जेवरात से भरा डिब्बा देखा तो इसकी जानकारी मालकिन को दी। वहीं रचना अपनी ज्वैलरी को घर में तलाश कर रही थीं। शुक्रवार को वह पंकज के लिए मिठाई लेकर पहुंचीं। उनका कहना था कि करीब नौ लाख के जेवरात थे। उनका कहना था कि पंकज जैसे लोगों के कारण ही ईमानदारी जिंदा है। 

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button