खबर शहर , Ekta Murder Case: विमल की निशानदेही पर बरामद दो मोबाइल फोन में मिली कई महिलाओं के साथ चैट – INA

एकता हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस को विमल की सीडीआर में मिले कई महिलाओं के नंबर और चैट मिली हैं। कस्टडी रिमांड के दौरान पुलिस ने विमल के निशानदेही पर उसके बैग से तीन मोबाइल बरामद किए थे। ये तीनों मोबाइल बंद थे। मोबाइल चेक किए गए तो दो मोबाइल चालू अवस्था में मिले, जबकि एक डेड था। पुलिस सूत्रों के अनुसार एक चैट में दलिया मीठा या फीका होने की बात पूछी गई है। दूसरी चैट में पूछा गया कि फल में क्या खाना पसंद करेंगे? इसके उत्तर में विमल ने केले का फोटो भेजा था।

इसके अलावा कई महिलाओं को एक्सरसाइज के टिप्स देने के अलावा थकान या चर्बी घटाने के टिप्स दिए थे। उधर, विमल के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने के लिए अब फॉरेंसिक और वैज्ञानिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जल्द रिपोर्ट के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला में रिमाइंडर भेजा गया है।


डीसीपी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि विमल के कस्टडी रिमांड के दौरान केस से संबंधित कई साक्ष्य मिल चुके हैं। 22 सैंपल जांच के लिए फाॅरेंसिक जांच को भेजे गए हैं। कहा कि पुलिस जल्द चार्जशीट दाखिल कर मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलवाने की पैरवी की जाएगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button