यूपी- अरे कहां गई सर्दी? दिल्ली में अब भी सता रही गर्मी, UP-पंजाब में कोहरा; जानें 10 राज्यों के मौसम का हाल – INA
दिवाली और छठ का त्योहार बीत जाने के बाद अभी भी सर्दी की शुरुआत नहीं हुई है. लोग अभी भी एसी और कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, ठंड को लेकर अभी और इंतजार करना पड़ेगा. उत्तर प्रदेश और पंजाब में कोहरा पड़ना शुरू हो गया है. दिल्ली में मौसम शुष्क बना हुआ है. पहाड़ी राज्यों में सर्दी की शुरुआत हो चुकी है. इन इलाकों में तापमान में भी गिरवाट दर्ज की जा रही है.
हिमाचल प्रदेश में कोहरा और सर्दी शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने 10 से 12 नवंबर के दौरान हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. 10 और 11 नवंबर को उत्तर-पश्चिमी पंजाब में भी घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम शुष्क बना हुआ है. पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है.
दिल्ली में आसमान रहेगा साफ
दिल्ली में अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15-20 डिग्री सेल्सियस के बीच है. क्षेत्र के कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 1-2 डिग्री सेल्सियस अधिक और न्यूनतम तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. दिन के समय आसमान साफ रहा और सतही हवा की गति 04-08 किमी प्रति घंटा रही, जबकि रात के समय पूर्व से 02-06 किमी प्रति घंटा रही.
दिल्ली में कब से शुरू होगी सर्दी
दिल्ली के सफदरजंग हवाई अड्डे पर शनिवार को धुंध व हल्का कोहरा छाया रहा. यहां सुबह 7 बजे सबसे कम दृश्यता 600 मीटर दर्ज की गई, जो उसके बाद सुधरकर सुबह 8:30 बजे 900 मीटर हो गई. पालम हवाई अड्डे पर सुबह 7:30 बजे पर सबसे कम दृश्यता 1100 मीटर दर्ज की गई. पूर्वाह्न में इस क्षेत्र में मुख्य रूप से धुंध की स्थिति रही तथा हवा की गति 04 -10 किमी प्रति घंटा पूर्व/दक्षिण-पूर्व दिशा से रही. दिल्ली-एनसीआर में दिन का मौसम अभी भी गर्म बना हुआ है. वहीं सुबह और शाम के बाद लोगों को हल्की सर्दी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में नवंबर के तीसरे सप्ताह से सर्दी की शुरुआत हो सकती है.
UP, पंजाब और हिमाचल का मौसम
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कोहरे की शुरुआत हो चुकी है. मौसम विभाग ने प्रदेश में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट की संभावना जताई है. रविवार को मौसम साफ रहेगा. पंजाब में भी हल्की धुंध छाई हुई है. दिन में तीखी धूप निकलने से अभी भी लोग गर्मी से जूंझ रहे हैं. आईएमडी के अनुसार, 10 और 11 नवंबर को उत्तर-पश्चिमी पंजाब के अलग-अलग इलाकों में सुबह व रात के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा 12 नवंबर के बाद प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबादी भी होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने रविवार को तमिलनाडु, पंडूचेरी और कराईकल में भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
Source link