देश – विकास दिव्यकीर्ति ने सुझाई 5 किताबें, जिन्हें हर किसी को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए #INA

विकास दिव्यकीर्ति, जो यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करते हैं. वे अक्सर यूट्यूब पर अपने वीडियो शेयर करते हैं, जहां वे छात्रों को अलग-अलग विषयों से जुड़े टिप्स और सुझाव देते हैं. हाल ही में, उन्होंने एक वीडियो में पांच ऐसी किताबों का जिक्र किया, जिन्हें हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक बार जरूर पढ़ना चाहिए. इन किताबों को पढ़ने से न केवल आपका ज्ञान बढ़ेगा, बल्कि जीवन को समझने और बेहतर बनाने की दिशा में भी मदद मिलती है. आइए जानते हैं वह पांच किताबें कौन सी हैं.

सोफी का संसार (Sophie’s World)  

यह किताब नॉर्वे के प्रसिद्ध लेखक जॉस्टिन गार्डर ने लिखी है. यह उनकी बेस्टसेलर किताब मानी जाती है, जिसे अब तक 60 से ज्यादा भाषाओं में ट्रांसलेट किया जा चुका है. “सोफी का संसार” दर्शनशास्त्र (फिलॉसफी) पर आधारित एक अद्भुत किताब है जो पाठकों को इस जटिल विषय को बेहद आसानी और दिलचस्प तरीके से समझाती है.अगर आप दर्शन में रुचि रखते हैं, तो यह किताब आपके लिए एक बेहतरीन मार्गदर्शक साबित हो सकती है.

गोदान

हिंदी साहित्य के महान लेखक मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखा गया यह उपन्यास उनकी सबसे जरूरी रचनाओं में से एक है. साल 1936 में प्रकाशित इस उपन्यास में ब्रिटिश शासन के दौर में भारतीय किसानों की कठिनाइयों और संघर्षों के बारे में है. कहानी में एक गरीब किसान होरी की जीवन यात्रा को दर्शाया गया है, जो अपने अस्तित्व और गरिमा के लिए निरंतर संघर्ष करता है.

सत्य के प्रयोग – महात्मा गांधी

यह किताब महात्मा गांधी द्वारा लिखी गई उनकी आत्मकथा है, जिसे उन्होंने गुजराती में लिखा था. इस किताब में गांधी जी ने अपने जीवन के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों, बचपन की यादों और युवावस्था तक की यात्रा को बताया है. “सत्य के प्रयोग” महात्मा गांधी के जीवन और उनके विचारों को समझने के लिए एक अच्छी किताब है. यह किताब उनके जीवन के अनुभवों और उनके सत्य, अहिंसा के सिद्धांतों को जानने का एक बेहतरीन स्रोत है.

सेपियन्स (Sapiens)

इस किताब के लेखक युवाल नोआ हरारी हैं, जो इजरायल के एक प्रमुख इतिहासकार हैं. “सेपियन्स” मानव जाति के इतिहास पर आधारित एक रोचक किताब है, जो मनुष्य के विकास से लेकर उसकी वर्तमान स्थिति तक के सफर को बयां करती है. हरारी ने इसे बहुत सरल और साफ तरीके से लिखा है, जिससे यह किताब पाठकों के लिए बेहद दिलचस्प बन जाती है. मानवता के विकास और हमारे समाज के बदलाव को समझने के लिए यह किताब बहुत प्रभावशाली है.

दि हिस्ट्री ऑफ मैनकाइंड  

यह किताब फेड्रिक रेटजेल ने साल 1896 में लिखी थी. रेटजेल एक जर्मन जियोग्राफर थे, और इस किताब में उन्होंने मानवता के विकास की यात्रा को विस्तार से बताया है. यह किताब मानव सभ्यता, संस्कृतियों, और समाजों के इतिहास को समझने में मदद करती है. यह किताब उन लोगों के लिए एक अच्छी है जो मानव इतिहास और सभ्यता के विकास को समझने में रुचि रखते हैं.

ये भी पढ़ें-UP Scholarship: यूपी के 9वीं से 12वीं के OBC छात्र 15 जनवरी तक करें स्कॉलरशिप के लिए आवेदन

ये भी पढ़ें-QS World Rankings Asia 2025: इंडिया में IIT दिल्ली, तो पाकिस्तान में इस यूनिवर्सिटी को मिली रैंकिंग, देखें लिस्ट


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button