खबर शहर , UP: सूबे के हर जिले में होगा एक मॉडल सोलर गांव, 5000 से अधिक आबादी वाले गांवों में होंगी ये सुविधाएं – INA
पीएम सूर्य घर योजना में प्रदेश के हर जिले से एक ग्राम पंचायत को मॉडल सोलर गांव बनाया जाएगा। गांव के हर घर पर रूफटॉप सोलर पैनल के साथ कृषि यंत्र को ऊर्जीकृत किया जाएगा। आने वाले फरवरी माह में सभी जनपदों को यह लक्ष्य पूरा करना होगा।
यह फरमान उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव प्रशांत शर्मा ने जारी किया है। इसके लिए जिले में तीन ब्लाकों के एक-एक पंचायत का चयन किया गया है। यहां पर सौर ऊर्जा क्षेत्र में सबसे बेहतर कार्य करने वाले गांवों का चयन कर शासन को सूची भेजी जाएगी। 5000 से अधिक आबादी वाले गांवों का योजना में चयन किया जाएगा।
इस योजना के तहत जिले में तीन ब्लाक के तीन गांवों का चयन कर लिया गया है। इनमें लोधा का महरावल, धनीपुर का हरदुआगंज देहात और जवां का रामगढ़ पंजीपुर ग्राम पंचायत शामिल है। इनमें से सबसे ज्यादा सोलर पैनल लगवाने वाले गांवों का चयन किया जाएगा। इसके क्रियान्वयन को जिला स्तरीय कमेटी डीएलसी गठित की जाएगी।
डीएलसी द्वारा सचिव की अध्यक्षता में ग्राम स्तरीय टास्क फोस बनाकर घर-घर जाकर ग्रामीणों को योजना के बारे में बताना होगा। छह के लिए गांव में गैर परस्परिक संयत्रों की स्थापना, ग्रामीणों को जागरूक करने को प्रतियोगिता होगा। मॉडल सोलर गांव को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता करेगी केंद्र सरकार।।
पीएम सूर्य घर योजना के तहत मॉडल सोलर गांव बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके लिए तीन ब्लाकों से तीन पंचायतों का चयन किया गया है। इनमें सबसे बेहतर कार्य करने वाली पंचायतों का नाम शासन को भेजी जाएगी। चयन के बाद सरकार एक करोड़ रुपये की गांव में वित्तीय सहायता देकर सौर ऊर्जा को बढ़ावा देगी।-धनंजय जायसवाल, डीपीआरओ