यूपी – Aligarh: थाने के बगल में कत्ल करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार, पुलिस वालों पर नहीं आई आंच – INA

3 सितंबर की सुबह को करीब दस बजे झगड़े की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने जा रहे अनुज को चाकू से गोदकर मार डाला था। कत्ल की इस सनसनीखेज वारदात के बाद घंटों बवाल रहा। थाने में कुर्सियां फेंकी गईं। दरोगा पर चप्पल उछाली गई। पुलिस पर खूब आरोप लगे। यह कत्ल थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर हुआ लिहाजा इससे साफ था कि हमलावरों में पुलिस का खौफ नहीं था। खौफ होता भी तो क्यों। इलाका चौकी के दरोगा और सिपाहियों का हमलावरों के घर आना जाना जो था। यह आरोप थाने के भीतर ही पुलिस अफसरों के सामने अनुज के परिवार वालों ने लगाए थे।

पला साहिबाद रामबिहारी मोहल्ला निवासी रामकिशन और उसके पड़ोसी किशोरी लाल के परिवार के बीच विवाद पिछले तीन साल से था। नाली को लेकर शुरू हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया था कि अब दोनों ही पक्ष एक दूसरे को सबक सिखाने के लिए तैयार रहते थे। 3 सितंबर की सुबह को भी दोनों गुटों में कहासुनी के बीच मारपीट हो गई। किशोरी लाल पक्ष ने पत्थरबाजी तक की और लाठी डंडों से रामकिशन के परिवार वालों को पीटा। इस संबंध में कंट्रोल रूम को मिली सूचना पर यूपी-112 की पीआरवी टीम भी पहुंची।

पुलिस को देख हमलावर वहां से गायब हो गए। इस पर पीआरवीकर्मियों ने रामकिशन को थाने जाकर तहरीर देने की बात कही। इस पर रामकिशन का बेटा अनुज, अपने भांजे कुनाल व अभिषेक एक बाइक पर थाने जा रहे थे, जबकि बाकी लोग दूसरे वाहन पर पीछे से जा रहे थे। इसी दौरान थाने से दो सौ मीटर पहले झम्मन लाल कंपाउंड वाली गली में किशोरीलाल के पुत्र राजन व रजत सहित टिंकू व अन्य एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों ने अनुज, कुनाल व अभिषेक को रोक कर हमला कर दिया। इस दौरान अनुज की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी।

इस मामले में रामकिशन की तहरीर पर किशोरीलाल, उसकी पत्नी अनिता देवी, बेटा राजन व रजत, पुत्री कोमल, शीतल पत्नी राजन व टिंकू सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। किशोरीलाल को वारदात के कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं 4 सितंबर को किशोरी लाल का नामजद बेटा हत्या का मुख्य आरोपी राजन भी दबोच लिया गया है। फिलहाल किशोरी को जेल भेज दिया गया है। राजन को बृहस्प्तिवार को जेल भेजा जाएगा। बाकी की तलाश में दबिश जारी है। एक टीम को दिल्ली भी भेजा गया है। इलाके में एहतियातन पुलिस बल तैनात है। लेकिन इस घटना के बाद से आरोपों में घिरी पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

इसलिए उठ रहे सवाल


-30 अगस्त को दोनों पक्षों में विवाद हुआ लेकिन पुलिस शांति भंग में कार्रवाई कर लौट आई
-31 अगस्त को पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया मगर यहां भी किशोरी लाल के परिजनों ने देख लेने की धमकी दी
-3 सितंबर को फिर विवाद हुआ लेकिन पुलिस यह कहकर लौट आई कि थाने में मुकदमा दर्ज करा दो
– किशोरी लाल के घर पर था पुलिस वालों का आना जाना, घर में चलती थी दारू पार्टी

एसपी सिटी को सौंपी पुलिस पर आरोपों की जांच
इस घटना में घटना के बाद थाने से लेकर जिला अस्पताल और एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करते समय परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाए। यहां तक कहा कि दरोगा आरोपियों के घर बैठता है। तीस अगस्त की घटना में थाने में धमकी दिए जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए उनके हौसले बुलंद रहे और हत्या कर दी। इसे लेकर एसएसपी संजीव सुमन ने एसपी सिटी को जांच सौंपी है। एसएसपी ने बताया कि मामले में यह बात मंगलवार को ही अधिकारियों को बता दी गई थी। परिवार के जो भी आरोप हैं, उनकी जांच एसपी सिटी स्तर से कराई जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाईकी जाएगी।

3 सितंबर को हुई अनुज की हत्या में किशोरीलाल को जेल भेज दिया गया है। वहीं इस घटना के मास्टर माइंड राजन को भी दबोच लिया गया है। टीमें लगातार प्रयासरत हैं। रात तक कुछ और के पकड़े जाने की संभावना है।– अभय पांडेय, सीओ प्रथम।


Credit By Amar Ujala

Back to top button