खबर शहर , अमरोहा में हड़कंप: कॉटन वेस्ट कारखाने में आग से लाखों का सामान जला, मालिक बोला- पड़ोसी ने करवाया यह काम – INA
अमरोहा के मोहल्ला कांकर सराय में शनिवार रात कॉटन वेस्ट कारखाने में अचानक आग लग गई। आग की ऊंची लपटों से मोहल्ले के लोगों के होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने आगू पर काबू पाया। कारखाना मालिका को लाखों का नुकसान हुआ।
वहीं, उन्होंने पड़ोस के व्यक्ति पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। मोहल्ला इस्लामनगर निवासी आदिल मंसूरी का कांकरसराय रोड पर कॉटन वेस्ट का कारखाना है। शनिवार आधी रात के बाद अचानक कारखाने में आग लग गई।
बताया जाता है कि उस दौरान वहां कोई मौजूद नहीं था। देखते ही देखते वहां आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। आसपास के लोगों ने आग लगने की सूचना आदिल मंसूरी को दी। वहीं, दमकल विभाग की टीम भी जानकारी मिलने पर वहां पहुंच गई।
करीब डेढ़ घंटे से अधिक समय तक की मशक्कत बाद उन्होंने आग पर काबू पाया। कारखाना मालिक आदिल मंसूरी ने पड़ोस के ही एक व्यक्ति ने पर आग लगाने का आरोप लगाया है। आग से काफी नुकसान हुआ है। बताया कि चार महीने पूर्व भी उनके कारखाने में आग लगी थी।
लेकिन, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद . की कार्रवाई नहीं की। आदिल मंसूरी ने नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। सीओ अरुण कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। उसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।