यूपी – Science Exhibition: रेंज हिल्स में लगी विज्ञान प्रदर्शनी, बनाए ऐसे-ऐसे मॉडल, देखते रह गए सभी – INA

अलीगढ़ के रेंज हिल्स पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शिनी लगी, जिसमें विद्यार्थियों ने विज्ञान, कला, चित्रलेखा एवं तकनीकी से संबंधित मॉडलों का निर्माण कर अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

विज्ञान प्रदर्शिनी का शुभारंभ एमएलसी डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह एवं उनकी पत्नी अनीता सिंह ने किया। साथ में डिप्टी कमिश्नर ओमप्रकाश चौधरी, मेवाड़ यूनीवर्सिटी के वी.सी. डॉ. सर्वोत्तम दीक्षित एवं जीव विज्ञान विभाग के भूतपूर्व प्रोफेसर डॉ इन्द्रपाल भी मौजूद रहे। विज्ञान प्रदर्शनी निरीक्षण के बाद एमएलसी डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है। वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि, जागरुकता एवं नवाचारों को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसमें छात्रों की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता दिखाई दे रहा है। 

शुभारंभ

विज्ञान प्रदर्शिनी में विद्यार्थियों ने स्वचालित प्रणालियों जैसे जल संरक्षण, भूकम्प, वर्षाजल संचयन, तोप, कूलर, फ्रिज, सूक्ष्मदर्शी यन्त्र हाथ द्वारा उत्पन्न बिजली, सूर्यग्रहण, चन्द्रग्रहण, अग्निशमन यन्त्र, अपशिष्ट पदार्थ से उत्पन्न बिजली, जे.सी.बी., भ्रूण का विकास, सड़क सुरक्षा, आधुनिक यातायात प्रणाली, सिंचाई पद्धति, जीवन को सरल तथा सुगम बनाने में उपयोगी तकनीकों पर अनेक मॉडलों का निर्माण कर प्रस्तुत किए। स्कूल की निदेशिका विमलेश सिंह एवं डॉ डीपी सिंह व प्रधानाचार्या हेमलता सिंह ने विद्यार्थियों व प्रबंधन तन्त्र के प्रयत्न की सराहना की। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button