खबर शहर , Taj Mahal: डीएम की हिदायत, फिर भी नहीं बदली हकीकत, ताज पश्चिमी गेट से शिल्पग्राम तक…लूट की खुली छूट – INA
ताजमहल की पश्चिमी गेट व शिल्पग्राम पार्किंग में लपकों को लूट की छूट है। पार्किंग ठेकेदार की शह पर हॉकर, लपके और फर्जी गाइड से लेकर रिक्शा चालक तक पर्यटकों को ठग रहे हैं। उनसे खींचतान से लेकर छीना-झपटी तक कर रहे हैं। रविवार को अमर उजाला पड़ताल में दोनों पार्किंग में अराजकता की हकीकत सामने आई।
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी शनिवार को सुबह की सैर पर ताजमहल पहुंचे थे। उन्होंने काला हाॅफ पैंट व क्रीम कलर का अपर पहन रखा था। पार्किंग कर्मचारी ने डीएम से अशोभनीय व्यवहार किया। उसके बाद डीएम ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दीप्ति वत्स और एडीए सचिव श्रद्धा शांडिल्यायन को व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। पर, डीएम की हिदायत बेअसर रही। 24 घंटे बाद भी रविवार को हकीकत नहीं बदली। पश्चिमी गेट पार्किंग पर लपके पर्यटकों से खींचतान करते रहे। पार्किंग बैरियर गेट पर एक तरफ ई-रिक्शा चालक पर्यटकों को घेर रहे थे। दूसरी तरफ बैरियर पर कार चालकों को फर्जी गाइड व लपके रोक रहे थे।
बदतर स्थिति शिल्पग्राम पार्किंग में मिली। पार्किंग का संचालन पर्यटन विभाग का ठेकेदार करता है। यहां गाइडों के लिए बैठने की व्यवस्था नहीं थी। एक साथ कई गाइड पर्यटकों पर झपटते मिले। हॉकर व लपकों पर यहां भी कोई रोकटोक नहीं थी। उधर, 500 मीटर की परिधि में फर्जी गाइड विदेशी पर्यटकों को गुमराह करते नजर आए। विभागीय सूत्रों का कहना है कि पश्चिमी गेट व शिल्पग्राम पार्किंग में एडीए व पर्यटन विभाग की मिलीभगत से लपके व फर्जी गाइड सक्रिय हैं।
ये भी पढ़ें –
UP: पुलिस को 13 साल तक देता रहा चकमा, खुद की बहन की वजह से हो गया गिरफ्तार; 50 हजार का है इनामी
नहीं चलेगी मनमानी
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि एडीए व पर्यटन दोनों विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। व्यवस्था में सुधार कराया जाएगा। मनमानी नहीं चलेगी। संबंधित विभाग जिम्मेदार होंगे।
मुकदमा कराएंगे दर्ज
एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि पश्चिमी गेट व शिल्पग्राम दोनों पार्किंग में अवैध गतिविधियों की शिकायतें आई हैं। दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराएंगे। लपकों के खिलाफ अभियान चलाएंगे।