खबर शहर , Hamirpur: आंखों में मिर्च झोंककर 1.80 लाख रुपये की लूट, पुलिस ने शुरू की जांच, खंगाले सीसीटीवी कैमरे – INA

मौदहा कस्बा के छिमौली रोड स्थित कांशीराम कॉलोनी के बरेड़ी नाले के पास इंडियन बैंक के बैंक मित्र से तीन युवकों ने तमंचा दिखा आंखों में मिर्च झाेंक 1.80 लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। दिन दहाड़े हुई घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने टीमें गठित कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के छिमौली गांव में बीते 14 वर्षों से इंडियन बैंक की उपशाखा (मिनी बैंक) संचालित है। जिसमें गांव निवासी रमेश चंद्र निषाद बैंक मित्र हैं। रमेश चंद्र ने बताया कि सोमवार शाम करीब चार बजे वह कस्बा स्थित इंडियन बैंक से 1.80 लाख रुपये निकाल अपने गांव निवासी साथी गयादीन के साथ बाइक से गांव लौट रहा था। बताया कि बैंक से निकाले रुपये उसने बैग में रख लिए थे, उसमें पहले से छह हजार रुपये व बैंक के कागजात पड़े थे। जैसे ही वह बरेड़ी नाला के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रहे बाइक सवार तीन युवकों ने पास में आते ही उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल और तमंचा दिखाकर बैंग छीन लिया और भाग निकले।

तीनों युवक मुंह बांधे थे। सूचना पर सीओ मौदहा विनीता पहल ने कस्बा स्थित इंडियन बैंक पहुंच जांच पड़ताल की। कोतवाल रामाश्रय सरोज ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे है। पुलिस टीमें बनाकर कई स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button