देश – कीर्ति आजाद बोले, भारत पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को लेकर काफी गंभीर #INA

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जा रही है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों को हवाला देते हुए बीसीसीआई ने अपना रुख आईसीसी को साफ कर दिया है. पूर्व क्रिकेटर और राजनेता कीर्ति आजाद ने भी इस रुख का समर्थन किया है. उन्होंने सोमवार को कहा कि खेल और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते हैं. भारतीय किक्रेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को अपने निर्णय की जानकारी दी है. इससे दोनों पड़ोसियों के बीच लंबे वक्त से चल रहे कूटनीतिक और खेल तनाव की गहमागहमी और तेज हो गई है. 

अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भारतीय टीम की सुरक्षा को सबसे पहले रखते हुए आजाद ने कहा कि खेलों में निष्पक्ष खेल सिद्धांतों का पालन किया जाना चाहिए. रंगभेद युग में दक्षिण अफ्रीका का उदाहरण देते हुए, उन्होंने एक घटना को याद दिलाया. उन्होंने कहा कि किस तरह से नस्लीय मतभेद के विरोध में दुनिया भर के देशों ने दक्षिण अफ्रीका के साथ संबंधों को तोड़ दिया था. यह सभी कदम दर्शाता है कि जो मानवता के विरुद्ध है, उसके साथ संबंध नहीं रखा जा सकता है.

भारत पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को लेकर काफी गंभीर

उन्होंने कहा कि खेल भी एक माध्यम है, दुनिया को यह बताने के लिए कहीं भी अगर कुछ गलत हो रहा है जो मानवता के विरुद्ध है, तो उसके साथ किसी तरह का संबंध नहीं रखा जा सकता है. भारत पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को लेकर काफी गंभीर है. पाकिस्तान जो भारत के खिलाफ षड्यंत्र रचता है, पहले उसे खत्म करें. जब वह आतंकवाद को पनाह देना छोड़ देगा और दोनों मुल्कों में रिश्ते बेहतर होंगे, तब हम वहां खेलने जरूर जाएंगे. लेकिन अभी यह मुमकिन नहीं.

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत सहित आठ टीमों को खेलना था. अन्य टीमों में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका हैं. सभी टीमों चार-चार के दो ग्रुपों में प्रतियोगिता होगी. इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा. पीसीबी ने 19 फरवरी से 9 मार्च तक पूरे चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान में करने का निर्णय लिया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारत ने सभी मैच लाहौर में आयोजित करने का निर्णय लिया. यह भारतीय सीमा के पास का शहर है.

भारत ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पाकिस्तान में किसी तरह का अंतरर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. भारत बीते साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं गया. उसके मैच श्रीलंका में खेले गए   थे. हालांकि, पाकिस्तान की टीम वनडे विश्व कप 2023 खेलने के लिए भारत आई थी.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button