यूपी – साइबर ठगों की खैर नहीं: हाईटेक बन रही कमिश्नरेट पुलिस, साइबर अपराधियों पर लगाम लगाएगी ये खास टीम – INA
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सोमवार को कमिश्नरेट में साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस सेल के गठन का आदेश दिया। इसके लिए साइबर क्राइम थाने में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों के तौर पर पांच इंस्पेक्टर, पांच सब इंस्पेक्टर और 10 कांस्टेबल को तैनात किया जाएगा। यह टीम प्रत्येक दिन एक स्कूल जाकर छात्र-छात्राओं को साइबर फ्रॉड से बचने के उपायों के बारे में जागरूक करेगी। साथ ही साइबर क्राइम की घटनाओं के खुलासे में अहम भूमिका निभाएगी।
सीपी ने की साइबर अपराध की समीक्षा
पुलिस आयुक्त ने सोमवार को कमिश्नरेट के साइबर अपराध की समीक्षा की। पुलिस आयुक्त ने कहा कि साइबर अपराध में पकड़े गए अभियुक्तों की निगरानी के लिए उनकी हिस्ट्रीशीट खोली जाए। साइबर फ्रॉड से पीड़ित लोगों का पैसा वापस कराना पुलिस की प्राथमिकता हो। साइबर अपराध के प्रत्येक मुकदमे की तह तक जाकर पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाए।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधियों के बारे में उनके जनपद के पुलिस अधीक्षक को भी सूचित किया जाए, ताकि वह भी उनकी निगरानी करा सकें। इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्रुति श्रीवास्तव और साइबर क्राइम थाना व साइबर सेल के प्रभारी मौजूद रहे।
3500 नंबर किए गए ब्लॉक, पांच करोड़ की रिकवरी