यूपी – महंगाई: बरेली में तड़का और सलाद से गायब प्याज… कीमत 70 रुपये किलो, आलू-टमाटर के भी बढ़े भाव – INA
सालभर बाद एक बार फिर प्याज ने बगैर कटे ही लोगों के आंसू निकालने शुरू कर दिए हैं। वजह, कीमत में उछाल है। बरेली में प्याज 70 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। भाव बढ़ने से बिक्री भी घटी है। होटल, ढाबों पर सलाद से भी प्याज गायब होने लगा है। आलू व टमाटर के भाव भी बढ़े हैं।
डेलापीर मिलन वेजीटेबल फ्रूट मंडी ट्रेडर्स वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शुजा उर रहमान के मुताबिक मंडी में करीब सप्ताह भर पूर्व प्याज की कीमत में उछाल शुरू हुई थी। पांच-पांच रुपये बढ़ते हुए थोक भाव में 25 रुपये तक कीमतें बढ़ गई हैं।
थोक में 55 से 60 रुपये किलो प्याज
शुक्रवार को आढ़त पर 60 रुपये से भी ज्यादा प्याज के भाव पहुंच गए। इससे फुटकर की कीमतें भी बढ़ी हैं। सब्जी विक्रेता दुर्गेश के मुताबिक प्याज रविवार को थोक में 55 रुपये मिली। इसलिए उसे 70 रुपये प्रति किलो पर बेचा। कुछ सब्जी विक्रेताओं ने 70 से 80 रुपये किलो दाम पर प्याज की बिक्री की।