खबर शहर , Agra News: मथुरा के श्रद्धालुओं के साथ मारपीट – INA
सोरोंजी। कछला गेट पर फड़ लगाकर लहसुन बेचने वालों ने गंगा स्नान करने आए मथुरा के श्रद्धालुओं के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में तीन श्रद्धालु घायल हो गए। घायल श्रद्धालुओं की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीसरा आरोपी मौके से भाग गया। जानकारी के अनुसार, मथुरा के कस्बा बरसाना के ग्राम रहेरा निवासी एलम सिंह अपनी माताजी की अस्थियों का विसर्जन करने तीर्थ नगरी आए थे। वह कछला घाट से गंगा स्नान कर वापस लौट रहे थे। कछला गेट पर लहसुन मंडी पर गाड़ी रोककर वह लहसुन खरीदने लगे। इस दौरान श्रद्धालुओं का लहसुन विक्रेता दिनेश पुत्र नत्थू निवासी कछला गेट से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दुकानदार ने लहसुन खरीद रही श्रद्धालु पूजा के सिर पर बाट दे मारा। इससे वह घायल हो गई। परिजनों ने इसका विरोध किया तो आसपास के अन्य दुकानदार बृजेश पुत्र आनंद निवासी नगला सेढू, अनार सिंह पुत्र बलदेव निवासी श्यामसर ने भी मिलकर श्रद्धालुओं से मारपीट कर दी। इसमें श्रद्धालु महेंद्र सिंह व गुल्लो पुत्र गण भूपन, पूजा पत्नी तेजपाल घायल हो गए। मारपीट में गुल्लो के 1100 रुपये और मोबाइल भी गिर गया। घायल श्रद्धालु अपने साथ मारपीट की शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने लहसुन मंडी जाकर मौके से बृजेश व अनार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। तीसरा आरोपी दिनेश मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस उसे तलाश रही है।