यूपी – मां-तीन बच्चों की मौत का मामला: कमरों में पड़े थे ताले…अंदर पड़े थे शव, पिता बोला- पारिवारिक कलह में दी जान – INA

इटावा जिले के मोहल्ला लालपुरा में सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस को नीचे कमरे में ताला पड़ा मिला। ताला तोड़ने पर अंदर रेखा, अभीष्ट और भाव्या के शव पड़े मिले। वहीं ऊपर के कमरे में भी ताला पड़ा था। तोड़ने कर पुलिस जब अंदर गई तो छोटी बेटी काव्या का शव अंदर पड़ा था। यह देखकर परिवार के अन्य लोग फफकने लगे।

सराफा कारोबारी मुकेश ने मरुधर ट्रेन के नीचे लेटकर जान देने का प्रयास किया। मामला जंक्शन स्टेशन के पास होने की वजह से तुरंत जीआरपी ने पहुंचकर मुकेश को मरुधर के नीचे निकाला और थाने ले आई। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी रेखा और तीनों बच्चों ने जहर खाकर जान दे दी है और वह भी मरने जा रहा था।


पारिवारिक कलह बताई जा रही है वजह
मरने की वजह पारिवारिक कलह बताई। घटना की वजह पारिवारिक कलह बताई गई है। इस पर जीआरपी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस को भूतल पर बने कमरे में ताला पड़ा मिला। ताला तोड़कर पुलिस अंदर गई तो रेखा, अभीष्ट और भाव्या के शव पड़े थे।


सराफा कारोबारी है मुकेश
पहली मंजिल पर जाकर देखा तो वहां भी कमरे में ताला पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो छोटी बेटी काव्या का शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने मुकेश को हिरासत में ले लिया था। मुकेश ने पारिवारिक कलह में जान देने की बात बताई है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मुकेश सराफा कारोबारी है।


मरुधर ट्रेन के नीचे लेट गया था आरोपी
वह जंक्शन स्टेशन के पास जान देने के लिए मरुधर ट्रेन के नीचे लेट गया था। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने उसे बाहर निकाला तो घटना की पूरी जानकारी हुई। प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह में स्वेच्छा से सभी के जान देने की बात सामने आई है। फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है।


ये है पूरा मामला
इटावा जिले में मोहल्ला लालपुरा के एक सराफा कारोबारी को जीआरपी ने आत्महत्या के प्रयास में जंक्शन के पास स्थित रेलवे ट्रैक से पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति की पत्नी और तीन बच्चों की मौत की जानकारी मिली। इस पर पुलिस में खलबली मच गई।


112 पर पुलिस को सूचना भी दी
रात लगभग 10 बजे घर पहुंची पुलिस को महिला और उसके तीन बच्चे मृत अवस्था में पड़े मिले। प्रथम दृष्टया सभी की मौत जहरीला पदार्थ खाने से होने की बात सामने आ रही है। पूछताछ में यह भी पता चला है कि पति ने ही पत्नी और बेटी के फोन पर स्टेटस लगाकर और 112 पर पुलिस को पत्नी, तीनों बच्चों के जहर खाकर जान देने की जानकारी दी थी।


संयुक्त परिवार में रहते थे तीन भाई
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लालपुरा में सराफा कारोबारी मुकेश वर्मा (45) संयुक्त परिवार के साथ रहते है। तीन भाइयों का परिवार भी इसी घर में रहता है। सोमवार रात करीब 08:20 मिनट पर मुकेश ने अपनी पत्नी रेखा और बेटी के फोन पर उनकी मौत का स्टेटस लगाया।


सुसाइड का प्रयास करते पकड़ा
बताते हैं कि इस बीच उसने 112 नंबर पर पत्नी रेखा, बड़ी बेटी भाव्या (19), काव्या (17), अभीष्ट (13) के जहर खाकर मरने की सूचना दी और फोन स्विच ऑफ कर लिया। कोतवाली पुलिस सूचना देने वाले की तलाश ही कर रही थी कि इस दौरान लगभग नौ बजे जीआरपी ने जंक्शन स्टेशन के पास से मुकेश को आत्महत्या करने का प्रयास करते हुए पकड़ लिया।


भूतल पर मिले रेखा, भाव्या और बेटे अभीष्ट के शव
पूछताछ में आरोपी ने अपने पत्नी और बच्चों के मरने की जानकारी दी। इस पर करीब 10 बजे कोतवाली पुलिस घर पर पहुंचे। घर के भूतल पर बने कमरे में पुलिस को रेखा, भाव्या और बेटे अभीष्ट के शव पड़े मिले, जबकि पहली मंजिल पर बने कमरे में काव्या का शव पड़ा मिला।


देर रात तक चलती रही जांच
पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। सूचना पर एसडीएम सदर विक्रम राघव, सीओ सिटी अमित कुमार, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल देर रात तक कर रहे थे। बताते हैं कि भाव्या मुकेश के पहली पत्नी की बेटी है।


सराफा कारोबारी शक के दायरे में
पुलिस को अंदेशा है कि मुकेश ही घटना को अंजाम देकर खुद जान देने जा रहा था। फिलहाल मुकेश को हिरासत में ले लिया है। घटना की जानकारी पर मोहल्ले में भीड़ एकत्रित हो गई। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि एक ही घर में मां और तीन बच्चों के शव मिले हैं। मामले की जांच की जा रही है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button