खबर शहर , Agra News: स्कूलों में कलम उठाने से पहले थामनी पड़ती है झाड़ू – INA

गंजडुंडवारा। देहात क्षेत्र में स्थित कई प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सफाईकर्मी नहीं पहुंचते। नतीजा विद्यार्थियों को ही पढ़ाई शुरू करने से पहले प्रतिदिन विद्यालय परिसर और कमरों में झाड़ू लगानी पड़ती है। इससे अभिभावकों में भी रोष है।प्राथमिक विद्यालय भरतपुरा सफाई कर्मचारी नहीं होने के कारण विद्यालय की सफाई छात्र-छात्राओं को ही करनी पड़ती है। इसके लिए बच्चों के दिन निर्धारित किए गए हैं। इसी तरह से प्राथमिक विद्यालय घबरा, जदयी, मियुनी, बरौना, समसपुर, बकवास, नगला डामर, खंदारी, नगला तरसी, नेथरा, कादरगंज, गढी, इंदा सिकंदरपुर, लखापुर, पंछी नगला, नवाबगंज नगरिया आदि विद्यालयों में सफाई की जिम्मेदारी विद्यार्थियों पर ही है। गांव तरसी के राम खिलाड़ी का कहना है सफाईकर्मी के नहीं पहुंचने से स्कूल में बच्चों को सफाई करनी पड़ती है। ग्रामीण पप्पू, नरेश, वीरेश आदि ने डीएम से व्यवस्था सुधार की मांग की है। जिला पंचायत राज अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि गांव के सफाई कर्मी की जिम्मेदारी है कि वह स्कूल की भी सफाई करें। अभी तक किसी की शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच की कराई जाएगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button