यूपी – Purvanchal Expressway: औद्योगिक कॉरिडोर से रफ्तार भरेगा पूर्वांचल, कामगारों को रोजगार; किसान हो रहे मालामाल – INA
पूर्वांचल के कामगारों को दिल्ली, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, लुधियाना समेत दक्षिण भारत का रुख नहीं करना पड़ेगा। जो महानगरों में है वे भी अपने घर लौट सकेंगे। क्योंकि, रोजगार और उद्योग-व्यापार का बड़ा हब पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है। पश्चिमी यूपी की तर्ज पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारा बनाए जाने की तैयारियां चल रही हैं।
औद्योगिक गलियारा बनाने के लिए गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में 13 गांव की 447.9829 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की जा रही है। किसानों को जमीन का मुआवजा भी बांटा जा रहा है। यूपीडा की ओर से एक्सप्रेसवे किनारे औद्योगिक पार्क, कलस्टर, वेयर हाउस, आधुनिक मंडी, पैकेजिंग यूनिट, फूड प्रोसेसिंग यूनिट, टेक्सटाइल पार्क, ऑटोमोबाइल्स, लॉजिस्टिक, इलेक्ट्रानिक उपकरण, ट्रांसपोर्ट समेत अन्य कई नई इकाइयों की स्थापना होगी।
उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) की ओर से गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे की जमीन का अधिग्रहण चल रहा है। औद्योगिक गलियारा बनने के बाद निवेशकों के लिए जमीन की कमी आड़े नहीं आएगी। वहीं, पूर्वांचल के कामगारों को दूसरे प्रदेश में जाकर काम करने की भी जरूरत नहीं होगी। इससे वाराणसी, चंदौली, बलिया, मऊ, जौनपुर, आजमगढ़, गोरखपुर के अलावा आसपास के और अन्य जिलों को कवर किया जा सकता है। लखनऊ और आगरा से जुड़ाव भी होगा।
पूर्वांचल के ढाई लाख से अधिक कामगार बाहर करते हैं काम