खबर शहर , ये कैसी व्यवस्था: BHU कैंपस में सुरक्षा के 18 पोस्ट, फिर भी सुरक्षा में सेंध; छात्राओं से छेड़खानी ने खोली पोल – INA

बीएचयू में दो स्पॉट पर छात्राओं से छेड़खानी ने फिर से कैंपस के सुरक्षा तंत्र की पोल खोल दी है। सुरक्षा तंत्र के वेतन में 50 करोड़ रुपये तक खर्च करने वाले बीएचयू में अभी छात्राओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई छात्रों का कहना है कि अब इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।

बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिव प्रकाश सिंह की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कैंपस में प्रॉक्टोरियल बोर्ड के कुल 18 पोस्ट हैं। कैंपस के सभी छोटे-बड़े छह गेट, दो गली, साइबर लाइब्रेरी, मंदिर, सेंट्रल ऑफिस, वीसी लॉज, एग्रीकल्चर फॉर्म पर सुरक्षा के जवान तैनात रहते हैं। चार चौराहों में एलडी गेस्ट हाउस, छात्र परिषद, महिला महाविद्यालय और न्यू विश्वनाथ मंदिर, वहीं एग्रीकल्चर फॉर्म में दो पोस्ट एक बीएचयू हेलीपैड और हैदराबाद कॉलोनी की ओर है।

3 चार पहिया वाहन ही करते हैं पेट्रोलिंग


तीन चारपहिया और पांच दोपहिया वाहन से 24 घंटे पेट्रोलिंग होती है। तीन चारपहिया पर 15 सुरक्षागार्ड और अधिकारियों की टीम कैंपस में गश्त करती है। वहीं, पांच बाइक से 10-12 जवानों का फैंटम चलता है। पूरे कैंपस में हर समय कोई न कोई पेट्रोलिंग वाहन गश्त में रहता है।

सिक्योरिटी में 834 लोग तैनात
बीएचयू की सिक्योरिटी में कुल 834 लोग तैनात हैं। इसमें 200 चौकीदार, 50 गनमैन और 44 सिक्योरिटी सुपरवाइजर, बाकी सिक्योरिटी गार्ड शामिल हैं। चीफ प्रॉक्टर के साथ ही दो डिप्टी चीफ प्रॉक्टर और 18 प्रॉक्टरों की टीम अलग है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button