खबर शहर , Agra News: बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर आपत्ति का मौका आज, फिर होगी जांच – INA
मैनपुरी। यूपी बोर्ड परीक्षा में केंद्रों की अंतिम सूची से पहले प्रधानाचार्यों को आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया है। बृहस्पतिवार की शाम पांच बजे तक आपत्तियां जमा की जाएंगी। इसके बाद विभाग की ओर से आपत्तियों की तहसील स्तर पर जांच कराई जाएगी। इसके लिए छह टीमों का गठन किया गया है।
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए परिषद ने 94 परीक्षा केंद्रों का ऑनलाइन निर्धारण किया है। सूची जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर चस्पा कर दी गई है। प्रधानाचार्यों से आपत्तियां मांगी गई हैं। पिछले चार दिन में 100 से अधिक आपत्तियां जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर पहुंचीं हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार ने जिले के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे हर हाल में 14 नवंबर की शाम पांच बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा दें इसके बाद किसी की आपत्ति नहीं ली जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि आपत्तियों के निस्तारण के लिए छह टीमों का गठन किया गया है। तहसील स्तर पर ये टीमें आपत्तियों की जांच करेंगी। जांच का कार्य 15 नवंबर से किया जाएगा।
कई कॉलेजों के छात्र आवंटन में भी हुई गलती
बोर्ड से ऑनलाइन जारी सूची में कई कॉलेज ऐसे भी हैं जिनके छात्र आवंटन में गलतियां हुई हैं। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक को जानकारी दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षा प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि वे इस बात का ध्यान रखें कि बोर्ड के मानक के विपरीत किसी कॉलेज के छात्रों का आवंटन न किया जाए।
अंतिम सूची से पहले आपत्तियां मांगी गई हैं। 15 नवंबर से जांच कराई जाएगी।
सतीश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक