यूपी – UP: सॉल्वर नहीं… मशीन लिखेगी परीक्षा कक्ष में सवालों के जवाब; दिव्यांग छात्रों की मदद करेगा राइट बॉडी डिवाइस – INA

दिव्यांगों के साथ हादसे में हाथ खो चुके लोगों को अब परीक्षा कक्ष में सॉल्वर ले जाने की जरूरत नहीं होगी। मेरठ के एमआईईटी कॉलेज के बीटेक के छात्र हर्ष चौहान ने इसका समाधान निकाला है। उन्होंने राइट बॉडी डिवाइस बनाई है। 

राइट बॉडी एक पोटेबल पेन है। जो आवाज को सुनकर लिखता है। इसके माध्यम से दिव्यांग के साथ अन्य लोगों को परीक्षा में सवालों के जवाब लिखने में मदद करेगी।

हर्ष ने बताया, उन्होंने एक समस्या को खोजा कि दिव्यांगों को परीक्षा में सवालों के जवाब लिखने के लिए सॉल्वर की जरूरत पढ़ती है। परीक्षा से पहले किसी दुर्घटना में हाथ में फैक्चर हो जाने पर वह परीक्षा देने के लिए सॉल्वर की खोज में जुट जाते हैं। 

उन्हें अपने से नीचे की कक्षा के छात्र का चयन करना होता है, लेकिन डिवाइस के आने के बाद अब किसी को भी सॉल्वर की जरूरत नहीं होगी। राइट बॉडी डिवाइस ही उनके सवालों के जवाब लिखेंगी।


उन्होंने बताया, राइट बॉडी डिवाइस छात्र की भाषा के अनुसार सवालों के जवाब लिखेगी। डिवाइस में भाषा का चयन करना होगा। भाषा के चयन करने के बाद छात्र की ओर से बोले गए सवालों के जवाब को सुनकर वह उसे उत्तरपुस्तिका में लिखेगी। इसके साथ ही शीट भर जाने के बाद वह उसे अगले पेज पर लिखने लगेगी। यदि किसी भी जवाब में कोई गलती हो जाएगी। तो वह उस पेज पर फिर से आकर सही भी कर सकेगा।


पेंटेंट मिलते ही बाजार में होगी उपलब्ध
उन्होंने बताया, इस डिवाइस को जल्द पेटेंट मिलने वाला है। पेटेंट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पेटेंट मिलते ही यह डिवाइस बाजार में उपलब्ध होगी। इसकी कीमत अभी तय नहीं की गई है। सस्ते में ही यह डिवाइस लोगों के पास मौजूद होगी। इसके साथ ही इस डिवाइस को एमएसएमई की ओर से 18 लाख रुपये की मदद भी मिलने वाली है। उन्होंने बताया, उनके कई स्टार्टअप को राज्यपाल से पुरस्कार मिल चुका है।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button