यूपी – UP: सॉल्वर नहीं… मशीन लिखेगी परीक्षा कक्ष में सवालों के जवाब; दिव्यांग छात्रों की मदद करेगा राइट बॉडी डिवाइस – INA
दिव्यांगों के साथ हादसे में हाथ खो चुके लोगों को अब परीक्षा कक्ष में सॉल्वर ले जाने की जरूरत नहीं होगी। मेरठ के एमआईईटी कॉलेज के बीटेक के छात्र हर्ष चौहान ने इसका समाधान निकाला है। उन्होंने राइट बॉडी डिवाइस बनाई है।
राइट बॉडी एक पोटेबल पेन है। जो आवाज को सुनकर लिखता है। इसके माध्यम से दिव्यांग के साथ अन्य लोगों को परीक्षा में सवालों के जवाब लिखने में मदद करेगी।
हर्ष ने बताया, उन्होंने एक समस्या को खोजा कि दिव्यांगों को परीक्षा में सवालों के जवाब लिखने के लिए सॉल्वर की जरूरत पढ़ती है। परीक्षा से पहले किसी दुर्घटना में हाथ में फैक्चर हो जाने पर वह परीक्षा देने के लिए सॉल्वर की खोज में जुट जाते हैं।
उन्हें अपने से नीचे की कक्षा के छात्र का चयन करना होता है, लेकिन डिवाइस के आने के बाद अब किसी को भी सॉल्वर की जरूरत नहीं होगी। राइट बॉडी डिवाइस ही उनके सवालों के जवाब लिखेंगी।