खबर शहर , कर्ज से परेशान कैंसर पीड़ित ने खाया जहर: सूद पर लिए थे 25 हजार…. 1.5 लाख लौटा चुका; 2.5 लाख अब भी मांग रहे – INA

यूपी के गोंडा में नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़गांव मोहल्ले के रहने वाले कैंसर पीड़ित युवक ने सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खा लिया। पीड़ित युवक जहर खाने से पहले पुलिस अधीक्षक से मिलने उनके कार्यालय गया था। मगर एसपी से उसकी मुलाकात नहीं हो सकी। उसे गंभीर हालत में गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

बड़गांव मोहल्ला निवासी विजय कुमार साहू उर्फ बब्लू ने बताया कि वह बड़गांव ओवरब्रिज के नीचे पान की गुमटी चलाते हैं। वर्ष 2019 में बड़गांव के रहने एक व्यक्ति से 25000 रुपये कर्ज लिया था। जिसका सूदखोर को प्रत्येक माह दस फीसदी ब्याज भी अदा करते रहे। 25000 के एवज में पिछले पांच साल में डेढ़ लाख रुपये सूदखोर को अदा कर चुके हैं। फिर भी सूदखोर इसके बावजूद भी ढाई लाख रुपये की मांग करते रहे। 

यह भी पढ़ेंः- 
2018 से फंसी थी प्रक्रिया: अब माध्यमिक शिक्षकों की तैनाती का रास्ता साफ; नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश

मारा पीटा और 800 रुपये निकाल लिए

आरोप है कि 10 नवंबर 2024 की शाम सूदखोर अपने दो साथियों संग उनकी पान की गुमटी पर पहुंचा और ढाई लाख रुपये की मांग करने लगा, जब उन्होंने कहा कि 25000 रुपये की एवज में अब तक डेढ़ लाख रुपये दे चुके हैं, अब ढाई लाख रुपये कहां से हो गए। इससे सूदखोर और उसके साथी नाराज हो गए। उसे गुमटी से खींच लिया। मारा पीटा और 800 रुपये निकाल लिए।

एसपी से शिकायत करने कार्यालय पहुंचे

जान से मारने की धमकी भी दी। आरोप है कि तीनों उसकी दुकान पर पान खाते थे। प्रति माह के 2400 रुपये के हिसाब से पांच साल का एक लाख 40 हजार रुपये तीनों का पान का बकाया थे। वह भी नहीं दिए। विजय की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि सूदखोर की शिकायत करने उनके पति बुधवार को एसपी से शिकायत करने उनके कार्यालय गए थे, मगर उनसे मुलाकात नहीं हो सकी।

यह भी पढ़ेंः- UP News: आ गया आदेश… अब बिना कैश मिलेगी शराब; बस करना होगा यह काम, न बने बात तो यहां करें शिकायत

लखनऊ में इलाज चल रहा था

सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर उनके पति ने कीटनाशक पी लिया। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। उन्हें गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सरिता के मुताबिक उनके पति पिछले एक साल से कैंसर से पीड़ित थे। उनका लखनऊ में इलाज चल रहा था। माह फरवरी 2024 में आपरेशन के बाद उन्हें घर लाया गया था। इसी दौरान सूदखोरों ने परेशान करना शुरू कर दिया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर मनोज पाठक ने बताया कि उन्हें तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button