खबर शहर , अखिलेश यादव बोले : सरकार के एजेंडे में नौकरी नहीं, छात्रों ने योगी बनाम प्रतियोगी का बना दिया माहौल – INA

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव फूलपुर सीट पर उपचुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी की नीतियों पर 43 मिनट तक जमकर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार जानबूझकर पेपर लीक कराती है और ये इसलिए कराते हैं क्योंकि नौकरी इनके एजेंडे में नहीं है। लेकिन, आंदोलन कर रहे छात्रों ने योगी बनाम प्रतियोगी का माहौल बना दिया है।

विधानसभा फूलपुर के गांव रूदापुर में आयोजित चुनावी जनसभा में अखिलेश ने कहा कि सरकार इस आंदोलन को रोकने के लिए तमाम तरीके अपना रही है। बावजूद इसके नौजवान धरने पर बैठ कर अपनी मांग को लेकर के सरकार को जागना चाहते हैं।

निंदा करता हूं कि इस लोकतंत्र में इससे ज्यादा शर्मनाक घटना और कोई नहीं हो सकता है। जो वन नेशन वन इलेक्शन की बात करते हैं, वो उत्तर प्रदेश में एक परीक्षा तक नहीं करवा पा रहे हैं। इनके एजेंडे में नौकरी नहीं, सिर्फ चुनाव है।


इन्होंने नौजवानों को नौकरी नहीं दी। पेपर लीक, परीक्षा प्रणाली में हेरा-फेरी, परीक्षा की तारीख तय करने वाले, परीक्षा रद्द कराने वाले, रिजल्ट की तारीख . बढ़ाने और रिजल्ट लटकाने वाले में भाजपा के लोग शामिल है। ये युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं।

इनको पता चल गया है कि ये चुनाव हारने वाले हैं। इसलिए बार-बार तारीख बदल रहे हैं। पहले अयोध्या का और फिर यहां का चुनाव टाल दिया। ये जितना चुनाव टालेंगे उतना ही हारेंगे। उन्होंने सपा उम्मीदवार मो. मुजतबा सिद्दीकी का समर्थन किया।


जाने वाली है कुर्सी

कहा कि हाल ही में हुई अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी की रिसर्च कहती है कि निगेटिव लोग जल्दी बूढ़े हो जाते हैं। दुखी रहते हैं, भूलने की बीमारी हो जाती है। मेरी सलाह है कि अगर स्वस्थ्य रहना चाहते हैं, तो नकारात्मक सोच को बदलें। सीएम पीडीए का फुल फॉर्म नहीं समझ पा रहे हैं। इनके एनडीए की शुरुआत भी एन फॉर निगेटिव से होती है। अपने भाषण में ही उपलब्धि नहीं गिना पाते हैं। अधिकारी जानते हैं कि ये सरकार अब चलने वाली नहीं है। महाराष्ट्र का जो भी परिणाम आए, उसके बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं बचने वाली है।


महंगाई ने छीनी त्योहारों पर खुशी की मिठास
 
कहा कि ये उपचुनाव 2027 को संदेश देगा, जिन्होंने इतने सालों में काम नहीं किया। प्रीम कोर्ट को धन्यवाद करते हुए कहा कि समय-समय पर इन्हें डांट फटकार लगाई है। बुलडोजर को रोकने के लिए जुर्माना भी लगाया है। भरोसा दिलाते हैं कि जिनके साथ अन्याय हुआ है, उनके साथ न्याय जरूर होगा। साथ ही पीडीए के लोगों के साथ भेदभाव हो रहा है, बीएलओ से लेकर अधिकारियों की तैनाती नहीं दी जा रही है। इस महंगाई ने अबकी त्योहारों पर खुशी की मिठास छीन ली है। वहीं, खाद की किल्लत पर सरकार को घेर लिया।
 
डायल-112 होने के बाद बढ़ी लूट की घटनाएं
 
ये लोग हमें आपको गुंडा, बदमाश बोलेंगे और घर से निकलेंगे तो खुद आइना नहीं देखेंगे। इनके अफसरों ने पिछले चुनाव में हेराफेरी की, जिसमें हम कुछ सीटें मामूली अंतर से हार गए। लेकिन, इस बार कार्यकर्ता सतर्क है। जब से पुलिस का नंबर 100 से 112 हुआ तब से लूट बढ़ गई है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button