खबर शहर , अखिलेश यादव बोले : सरकार के एजेंडे में नौकरी नहीं, छात्रों ने योगी बनाम प्रतियोगी का बना दिया माहौल – INA
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव फूलपुर सीट पर उपचुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी की नीतियों पर 43 मिनट तक जमकर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार जानबूझकर पेपर लीक कराती है और ये इसलिए कराते हैं क्योंकि नौकरी इनके एजेंडे में नहीं है। लेकिन, आंदोलन कर रहे छात्रों ने योगी बनाम प्रतियोगी का माहौल बना दिया है।
विधानसभा फूलपुर के गांव रूदापुर में आयोजित चुनावी जनसभा में अखिलेश ने कहा कि सरकार इस आंदोलन को रोकने के लिए तमाम तरीके अपना रही है। बावजूद इसके नौजवान धरने पर बैठ कर अपनी मांग को लेकर के सरकार को जागना चाहते हैं।
निंदा करता हूं कि इस लोकतंत्र में इससे ज्यादा शर्मनाक घटना और कोई नहीं हो सकता है। जो वन नेशन वन इलेक्शन की बात करते हैं, वो उत्तर प्रदेश में एक परीक्षा तक नहीं करवा पा रहे हैं। इनके एजेंडे में नौकरी नहीं, सिर्फ चुनाव है।