यूपी – Aligarh News: डेंगू पीड़ित महिला ने निजी अस्पताल में तोड़ा दम, पांच दिन से था बुखार – INA

गंगीरी के गांव शादीपुर निवासी डेंगू पीड़ित महिला की 13 नवंबर की देर रात मौत हो गई। वह अलीगढ़ शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थीं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि शादीपुर गांव में डेंगू से मौत होने की जानकारी मिली है। टीम भेजकर जांच कराई जाएगी।

शादीपुर गांव निवासी 42 वर्षीय नीता देवी को पांच दिन पहले बुखार शुरू हुआ था। उनके पति श्रीकृष्ण शर्मा ने बताया कि छर्रा के एक निजी अस्पताल में पत्नी को भर्ती कराया था। वहां पर जांच में डेंगू बताया गया था और भर्ती कर इलाज चल रहा था। 13 नवंबर की दोपहर हालत बिगड़ने पर अलीगढ़ शहर के एक निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान देर रात करीब डेढ़ बजे नीता देवी की मौत हो गई। 

14 नवंबर को परिजनों ने गांव में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। श्रीकृष्ण शर्मा के अनुसार पत्नी से पहले उन्हें भी बुखार आया था, लेकिन लगातार दवा खाने के बाद वह ठीक हो गए थे। गांव में चार-पांच और लोगों को पिछले दिनों बुखार आया था, लेकिन इलाज के बाद वह सभी स्वस्थ हो गए।


Credit By Amar Ujala

Back to top button