यूपी- प्रयागराज: सपा की ये विधायक उपचुनाव में बीजेपी के लिए क्यों कर रहीं प्रचार? – INA

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. यहां से समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दकी के खिलाफ चुनाव प्रचार कर रही है. फूलपुर चुनाव में पूजा पाल भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल का झंडा बैनर लेकर फूलपुर के गांव-गांव, गली -गली कमल खिलाने की कवायद में लगी हैं. इसे पूजा पाल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अहसानों का बदला बता रही हैं.

समाजवादी पार्टी से बगावत करने वाली कौशांबी की चायल विधानसभा सीट से सपा विधायक पूजा पाल फूलपुर विधानसभा चुनाव में खुलकर बीजेपी के समर्थन में आ गई हैं. पूजा अपने समर्थकों के साथ फूलपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में जनसंपर्क कर रही हैं. वो उनके लिए वोट मांग रही हैं. पूजा का कहना है कि जनता को भय मुक्त, माफिया का सफाया करने वाली योगी सरकार पर पूरा भरोसा है. जनता कमल के साथ है. पूजा का कहना है कि वह प्रतिदिन आठ से दस गांवों में जाती हैं जहां, वह सीधे जनता से जुड़ रही हैं. जनसंपर्क में उन्हें लोगों का समर्थन मिल रहा है. खासकर महिला ग्रामीण मतदाताओं के साथ उनका संपर्क मजबूती से चल रहा है.

पाल मतदाताओं पर है पूजा पाल की नजर

प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा सीट में चार लाख से अधिक मतदाता हैं, जिसमें यहां का जातीय समीकरण काफी जरूरी हो जाता है. विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक वोटर्स दलित समाज से हैं. इनकी संख्या 80 हजार से ज्यादा है. कुर्मी समाज से 70 हजार मतदाता यहां के निर्णायक वोटर्स में सबसे आगे रहे हैं. इसे देखते हुए सियासी दल यहां कुर्मी बिरादरी पर दांव लगाते रहे हैं. भाजपा का प्रत्याशी भी इसी समाज से है. इस सीट में 18 हजार पाल वोटर्स हैं जो ओबीसी समूह में उस समय अहम हो जाते हैं, जब जीत का अंतर चार पांच हजार रहता है. पूजा पाल की नजर इन्हीं वोटर्स पर है. पूजा पाल बाहुल्य इलाकों में ही अपना संपर्क कर रही हैं.

बीजेपी के समर्थन में क्यों हैं पूजा पाल?

सपा विधायक पाल उस समय सुर्खियों में आई थीं जब, उन्होंने राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग कर बीजेपी को समर्थन दिया था. इसके बाद वह सपा के लिए आंख की किरकिरी बन गईं. पूजा ने कई बार वह सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात भी करती रही हैं. फूलपुर सीट पर वह खुलकर बीजेपी के समर्थन में उतर आईं. वह न केवल बीजेपी का समर्थन कर रही हैं बल्कि लोगों के बीच जाकर जनसंपर्क भी कर रही हैं. उनका यह भी कहना है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुझे न्याय दिलाया, इसलिए मैं बीजेपी प्रत्याशी का चुनाव प्रचार कर रही हूं.

कौन हैं विधायक पूजा पाल?

पूजा पाल पूर्व बसपा विधायक राजू पाल की पत्नी हैं, जो शहर पश्चिमी प्रयागराज से विधायक थे. 25 जनवरी 2005 को प्रयागराज के शहर पश्चिमी विधानसभा सीट से बसपा विधायक राजू पाल की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. उनके पति की हत्या का आरोप माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर लगा था. इस मामले में पूजा पाल को लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी. हालांकि, अतीक और अशरफ की हत्या हो चुकी है. राजू पाल हत्याकांड में शामिल कई हत्यारोपियों को सीबीआई कोर्ट लखनऊ ने सजा भी सुनाई है. राजू पाल के हत्यारोपियों को सजा दिलाने में यूपी की योगी सरकार ने पूजा पाल की मदद की थी. इसके पूजा पाल का झुकाव राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की ओर हुआ था.


Source link

Back to top button