खबर आगरा: मियां मौहम्मद हुसैन रशीदी – Bharat Tv News. – INA

आगरा। उर्स मुबारक हज़रत खलीफा अब्दुल रशीदकादरी, नक्शबंदी, संदली, इस्हाकी रह• का पहला उर्स अपनी शान ओ शौकत से बा मुकाम – आस्ताना ए इस्हाकिया वा रशीदिया भाई गांव काकुआ आगरा 11जमादि उल अब्बल 1446 हिजरी मुताबिक 14 नंबर 2024 को बुर्जुगों की समस्त रस्मो रिवाज़ के साथ सज्जादानशीन मियां मौहम्मद हुसैन रशीदीकादरी, नक्शबंदी, संदली, इस्हाकी मुज़ाद्दी ।की सरपस्ती में उर्स का आग़ाज़ हुआ । बाद नमाज़ ए जौहर हज़रत ओलिय बाबा रह •छिपी टोला हन्ना गली से संदल का जूलूस सज्जादानशीन मियां मौहम्मद हुसैन रशीदी कादरी, नक्शबंदी, संदली, इस्हाकी की रहनुमाई में भाई गांव के लिए रवाना हुआ , बाद नमाज़ ए असर में सज्जादानशीन मियां मौहम्मद हुसैन रशीदी की रहनुमाई में मजार शरीफ का गुसुल गुलाब जल से कर बया गया ।उसके बाद मुरीदेंन और अकीदत मन्दों की मौजूदगी में चादर वा संदल वा पेश हुआ ।बाद नमाज़ ए मगरिब फातिहा वा लंगर ए आम हुआ ।रात 9 बजे महफ़िल ए शमा (कव्वाली ) का प्रोग्राम हुआ जिसमें कव्वाल हज़रत ने सूफियाना कलाम पेश किया और अक़ीदत मन्दों को झूम ने पर मजबूर कर दिया । उर्स में आए अक़ीदत मन्दों से मुखातिब हो कर मियां मौहम्मद हुसैन रशीदी ने कहा कि उर्स में हाजिरी दिया करो वालियों के उर्स में आने से हर मुश्किल आसान हो जाती है । अल्लाह के वली के वसीले से बालाएं रद हो जाती हैं। मार्फत की मंजिले ते हो जाती हैं। जो लोग मोहब्बत और खुलूस से अल्लाह के वालियों के उर्स में हाज़िर होते हैं उर्स में हर आने वाले की तमन्ना पूरी होती हैं। और हर बला रद्द हो जाती है । अल्लाह के रसूल स • अ • व• ने फरमाया के जो दुनियां में जिससे मोहब्बत करेगा कल क़यामत में उसी के साथ होगा । अगर नेको से मोहब्बत करोगे तो नेको के साथ होगे। बद के साथ मोहब्बत करोगे तो बद के साथ होगे। उर्स में मुख्य रूप सेमियां मौहम्मद हुसैन रशीदी कादरी, नक्शबंदी, संदली, इस्हाकीसज्जादानशीन हज़रत ओलीया बाबा रह • मोहम्मद उबैर हुसैन, मोहम्मद हस्सान ,तस्लीम हुसैन ,हाजी सुल्तान , मोहम्मद इस्माईल, सूफी मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद उस्मान , सय्यद राहत कादरी , मोहम्मद सलीम , शौकत, हाजी नबाव, मोहम्मद नसीर, मोहम्मद इदरीस , भुल्ले शाह,फरीद क़ादरी ,मोहम्मद आरिफ , बॉबी, शकील, इरशाद, इकराम रशीदी,नेनु बाबा ,वकील रशीदी, अशफाक , नईम, महेश, शाहिद, निजाम , नज़रुद्दीन,शानू भाई, सुनील कुमार, आज़ाद पार्षद,सूफी मोहम्मद इसहाक, मोहम्मद इस्लाम ,यामीन अशर्फी,भूल्लन मास्टर,सुहेल , इब्राहीम, इसराईल ,नन्ने उस्मानी, मुन्नू उस्मानी,फैजान उस्मानी, ज़ाहीर उस्मानी शाखबुद्दीन उस्मानी , रिज़वान ,समीर , शफी मोहम्मद, रशीद, हाजी साबिर, जगदीश,साका , मोहम्मद अंसार अलीमुद्दीन, करीमुद्दीन , मुखिया,लाला भाई, शमीम भाई आदि मौजूद थे।

Post Views:
14


Credit By . . .

Back to top button