यूपी – रिश्वतखोरी के रैकेट का भंडाफोड़: आरडीएसओ के नौ अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी सीबीआई के रडार पर – INA
अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) में रिश्वतखोरी के रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद जांच के दायरे में 9 अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी आ रहे हैं। इन सभी ने फर्मों की भुगतान संबंधी फाइलों पर दस्तखत किए थे। सीबीआई ने ऐसे सभी अधिकारियों की फेहरिस्त तैयार कर ली है, जिन्हें जल्द पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा।
इस मामले में सीबीआई ने आरडीएसओ के वरिष्ठ लेखाधिकारी (वित्त एवं लेखा) अर्पित अस्थाना, लेखा सहायक अब्दुल लतीफ, कनिष्ठ लेखा सहायक नासिर हुसैन को मुकदमों में नामजद किया है। इसके अलावा रिश्वत देने वाली तीन फर्मों के संचालक भी नामजद किए हैं।
इन फर्मों का भुगतान करने में किन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भूमिका थी, सीबीआई उनके बारे में गहनता से जांच कर रही है। अधिकारियों का मानना है कि इतने बड़े रैकेट का संचालन केवल तीन कर्मियों द्वारा नहीं किया जा सकता है। इसमें विभाग के कई अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों की भूमिका का पता लगाने के लिए फर्मों के ठिकानों पर छापों में बरामद दस्तावेजों का गहनता से परीक्षण किया जा रहा है।