खबर शहर , Agra News: गंदगी मिलने पर दो कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश – INA
फिरोजाबाद। शहर में औचक निरीक्षण करने के लिए निकलीं महापौर एवं नगर आयुक्त को कई जगहों पर नाली व गलियों में गंदगी पसरी दिखाई दी। कई निचले इलाकों नाली चोक होने के कारण जलभराव की समस्या मिली। एक सफाई निरीक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। जबकि कई अन्य को चेतावनी जारी की गई।महापौर कामिनी राठौर एवं नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने बृहस्पतिवार को वार्ड संख्या 16, 17, 10, 03 और 29 में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। नाली में गंदगी होने के कारण गलियों में गंदा पानी जमा मिला। नई व पुरानी आबादी क्षेत्रों में स्थित खाली प्लांटों में बारिश का पानी भरा हुआ था। पुरुषोत्तम नगर पहुंची महापौर को क्षेत्रीय लोगों ने अवगत कराया कि मोहल्ला में नाली व गली में सफाई कार्य नहीं किया जाता है। वार्ड एवं मोहल्ला में गंदगी और जलभराव मिलने पर सफाई नायकों को बृजमोहन एवं महेश के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के आदेश जारी किए गए। वहीं अन्य तीन सफाई नायकों को कार्य प्रणाली में सुधार की हिदायत अन्यथा सख्त कार्रवाई की चेतावनी जारी की गई।
रैपुरा में नहीं हो रहा एंटीलार्वा दवा का छिड़काव
रैपुरा में पहुंची महापौर एवं नगर आयुक्त से लोगों ने क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने की शिकायत की। लोगों के अनुसार वार्ड की गलियों में पाइथ्ररियम व अन्य एंटी लार्वा दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। मोहल्ला कबीर नगर वार्ड संख्या तीन स्थित नालियों में लार्वा जमा मिला। इसके बाद मोहल्ला में तत्काल एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया गया।