यूपी – UP News: एचटी लाइन पर काम करते समय संविदाकर्मी को लगा करंट, पोल से नीचे गिरा… फट गया सिर; निकल गए प्राण – INA
यूपी के सुल्तानपुर में शनिवार की दोपहर हाईटेंशन लाइन पर काम करते समय संविदा कर्मी को करंट लग गया। वह पोल से नीचे गिर पड़ा। उसका सिर फट गया। साथ काम कर रहे लोग उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां चिकित्सक ने कर्मी को मृत घोषित कर दिया। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के पलहीपुर गांव के पास की है।
गाजीपुर जिले के करदाह कैथावाली निवासी जनार्दन कुशवाहा (43) पुत्र राम जन्म विद्युत वितरण खंड द्वितीय क्षेत्र के रामनगर उपकेंद्र पर संविदा लाइनमैन था, तभी हादसा हो गया। घटना के संबंध में अवर अभियंता रामनगर विजय तिवारी ने बताया कि घटना के समय शट डाउन नहीं था।
यह भी पढ़ेंः- यूपी उपचुनाव: अयोध्या के झटके से कटेहरी में उबरने की कोशिश, जीत के लिए BJP ने झोंका पूरा दम; सपा से सीधी टक्कर
रिपोर्ट के आधार पर दी जाएगी आर्थिक सहायता
बताया कि अभी तक की जांच में पता चला है कि बिना सूचना के काम किया जा रहा था। घटना की जांच विद्युत सुरक्षा निदेशालय अयोध्या को सौंपी जाएगी। उनकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिवारीजन को रिपोर्ट के आधार पर आर्थिक सहायता दी जाएगी।