खबर शहर , Agra News: दो घंटे में पहुंचे 830 मरीज, बुखार के सर्वाधिक – INA
कासगंज। बदलते मौसम की मार लोगों की सेहत पर पड़ रही है। शनिवार को दो घंटे में ही 830 मरीज पहुंच गए। इनमें सबसे अधिक 159 मरीज बुखार से पीड़ित थे। इनके अलावा सांस लेने में दिक्कत, जोड़ों में दर्द सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों ने भी दवाएं लीं पहुंचे। इस दौरान भीड़ के चलते मरीजों को दिक्कत हुई।जिले में मौसम का मिजाज बदल रहा है। पारा लगातार नीचे गिर रहा है। इससे लोग बीमार पड़ रहे हैं। जिला अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की कतार लगनी शुरू हो गईं। वीरांगना शहीद उदा देवी जयंती के चलते अवकाश रहने से जिला अस्पताल में सुबह 11 बजे तक ही मरीजों के पर्चे बनाए गए। दो घंटे की इस अवधि में 830 मरीज जिला अस्पताल आए। इतने अधिक मरीज आने से पर्चा काउंटर पर लाइन लगी रही। मरीजों को पर्चा बनवाने में काफी समय लग गया। चिकित्सक कक्ष के . भी लाइन लगी रही। इसमें बुखार के 159 मरीज आए। इनमें 45 बच्चे शामिल रहे। इसके अलावा सांस लेने में दिक्कत के चलते 74 मरीज आए। इनमें 29 बच्चे शामिल रहे। 26 मरीजों ने डायरिया की शिकायत बताई। सर्दी, खांसी की शिकायत के मरीजों की संख्या अच्छी खासी रही। जोड़ों में दर्द सहित अन्य बीमारियों के मरीज भी पहुंचे।