यूपी- UP: पहले पिलाई शराब, फिर नाले में दिया धक्का; नहीं मरा तो ईंट से कूच डाला; पिता ने बेटे को क्यों मार डाला? – INA
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के एम्स थाना क्षेत्र के बहरामपुर गांव के पास तुर्रा नाले के पास बीते मंगलवार को एक युवक का शव बरामद हुआ था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी शिनाख्त पूर्व बीडीसी सदस्य विपिन पासवान के रूप में की थी. युवक के सिर में गंभीर चोट के निशान थे. इस मामले में पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर सभी पहलुओं को जांच रही थी. पुलिस की जांच में सामने आया है कि पिता ने ही अपने बेटे की हत्या की थी.
एम्स थाना क्षेत्र की चनकापुर गांव के रहने वाला विपिन पासवान पंचायत सदस्य रह चुका था. वह बीते सोमवार को अपने पिता दीनानाथ के साथ बाइक से देवाचावर मंदिर में दर्शन के लिए गया था, लेकिन वह लौटकर नहीं आया. उस समय पिता दीनानाथ ने बताया था कि जब शाम हो गई, तो बेटे ने कहा कि आप वापस घर चले जाइए, मैं कुछ देर के बाद वापस आऊंगा, लेकिन सुबह तक वह नहीं आया. अगले दिन मंगलवार को सुबह उसका शव बहरामपुर गांव के पास तुर्रा नाले से बरामद हुआ था.
पिता ने दर्ज कराई थी शिकायत
पुलिस ने पिता की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. उस समय पिता ने पुलिस को बताया था कि विपिन का ननिहाल बहरामपुर में है. वह अक्सर देवाचावर मंदिर में माता के दर्शन के लिए जाता रहता था. उसी कड़ी में सोमवार को मेरे साथ गया, लेकिन जब शाम होने लगी तो उसने कहा कि पापा आप घर चले जाइए और मैं कुछ देर के बाद वापस आऊंगा.
भाई-बहनों में सबसे बड़ा था मृतक
मैं वापस आ गया, लेकिन वह नहीं आया. उस समय पुलिस की जांच पड़ताल में शव से कुछ दूरी पर पुल के पास खून गिरा हुआ था. ऐसे में पुलिस को शका थी कि किसी भारी वस्तु से उसके सिर पर प्रहार कर हत्या की गई है और उसके बाद शव को नाले में फेंका गया है. विपिन दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था. बहन की शादी हो चुकी है और छोटा भाई अभी पढ़ाई कर रहा है. पिता दीनानाथ एक स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है.
कॉल डिटेल की गई जांच
हत्या के बाद पुलिस ने विपिन के मोबाइल को कॉल डिटेल निकलवा कर जांच कर रही थी. पुलिस का पता चला कि हत्या वाले दिन मृतक को कई बार उसके पिता का ही कॉल आया हुआ था. जांच के दौरान पता चला कि इस घटना में कोई नजदीकी ही शामिल है. ऐसे में पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ने लगी. पिता ही उस दिन बेटे को लेकर घर से निकाला था. शाम को वह तो लौटकर घर पहुंच गया, लेकिन बेटा नहीं लौटा.
पिता ने कबूला जुर्म
अगले दिन शव मिला. ऐसे में शक के आधार पर पिता से कई बार पूछताछ की गई. तो उसके बयान बदले हुए थे. फिर कड़ाई के साथ पूछताछ की गई तो उसने सच्चाई उगल दी. पिता दीनानाथ ने बताया कि मेरा बेटा विपिन गलत संगत में पड़कर शराब और अन्य नशा करने का एडिक्ट हो गया था. हम लोगों से बार-बार झगड़ा भी करता था. हम लोग ने कई बार उसे समझाया, लेकिन समझने को ही तैयार नहीं था.
प्लान बनाकर की पिता ने हत्या
नशे की हालत में वह रोजाना घर आता था. मेरे साथ मारपीट करता था. परिवार के अन्य लोगों से भी गाली गलौज करता था. हम लोग उसकी करतूत से परेशान हो चुके थे. ऐसे में मैंने प्लान बनाकर उसको ठिकाने लगाने के लिए सोचा. पहले तो उसे ले जाकर शराब पिलाया और उसके बाद पुलिया से तुर्रा नाले में धकेल दिया, लेकिन वह मरा नहीं था. उसके बाद पास में पड़ी ईंट से ताबड़तोड़ हमले करके उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट और बाइक को बरामद कर लिया और उसे जेल भेज दिया.
Source link