यूपी- नानी की हैवानियत! पैसों के लिए बेटी के नवजात बच्चे को बेचा, बंगाल जाने वाला था मासूम; पुलिस ने दबोचा – INA
उत्तर प्रदेश के जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के धरांव गांव में एक महिला ने अपनी ही बेटी के नवजात शिशु को तीन लाख रुपये में बेच डाला. कैलाश प्रजापति की बेटी कविता की भदोही जिले में शादी हुई थी. कविता मां बनने वाली थी. उसका पति सूरत में नौकरी करता है. डिलीवरी के लिए वह ससुराल से मायके अपनी मां के पास आई थी. मां ने अपनी बेटी की डिलीवरी कराने के लिए उसे 25 अक्टूबर को जौनपुर के प्रताप हॉस्पिटल में एडमिट कराया, जहां ऑपरेशन के बाद पीड़िता ने बेटे को जन्म दिया.
उसके बाद कविता की मां यानी बच्चे की नानी से आशा और कुछ अन्य महिलाओं ने बातचीत करके उससे बच्चा खरीदने और बच्चे के बदले में तीन लाख रुपये देने की बात की. कलयुगी नानी अपनी ही बेटी के नवजात बेटे का सौदा करने के लिए तैयार हो गई. डिलीवरी के बाद पीड़िता को अस्पताल में एडमिट कराया गया. उधर नानी ने और लोगों के साथ मिलकर नवजात को तीन लाख रुपये में बेच दिया था.
1 लाख 70 हजार नानी को मिले
नवजात का तीन लाख में सौदा करने के बाद नानी को सिर्फ एक लाख 70 हजार रुपये ही दिए गए. बाकी रुपये आशा और अन्य आरोपी महिलाओं ने आपस में बांट लिए. नवजात की खरीद-फरोख्त करने वालों ने यह बात करीब एक हफ्ते तक छिपाए रखी. डिलीवरी के बाद जब महिला ने अपने बेटे के बारे में अस्पताल में पूछा, तो आरोपियों ने उसे बताया कि उसकी तबियत खराब है उसे दूसरे अस्पताल में आईसीयू में एडमिट कराया गया है.
बेटी के सामने बताया सच
इसके बाद जब कई दिन बीत गए और पीड़िता अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर गई, तो आरोपी सीता देवी ने उसे घर जाकर बताया कि उसका बच्चा बीमार था और मर गया है. इतना सुनते ही मां अपने कलेजे के टुकड़े के लिए बिलखने लगी. पीड़िता ने अपनी मां से बच्चे के शव के बारे में पूछा और उसके पास ले चलने की जिद की. तब महिला की मां और बच्चे की नानी ने बताया कि उसने नवजात बेटे को पश्चिम बंगाल निवासी एक शख्स को तीन लाख रुपये में बेच दिया है लेकिन उसे सिर्फ एक लाख 70 हज़ार रुपये ही मिले. बाकी पैसे आरोपी इंद्रिका सिंह, सीता देवी आदि ने मिलकर आपस मे बांट लिए.
मां की तहरीर पर केस दर्ज
अपने ही नवजात बेटे का तीन लाख में सौदा करने की बात सुनते ही मां के पैरों तले जमीन खिसक गई. वह रोते हुए जलालपुर पुलिस थाने पहुंची और आप बीती बताई. मां की तहरीर पर पुलिस ने नवजात की खरीद फरोख्त के मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं के अंदर केस दर्ज करते हुए आरोपी गोरखनाथ चौबे, पूनम गुप्ता, हेंमती साहू, सीता पांडे, इंद्रिका सिंह और शान्ति देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने नवजात को सकुशल बरामद करके मां को सुपुर्द कर दिया गया.
Source link