खबर शहर , वाराणसी में तीन लोगों की मौत : युवक को बस ने और दो शिक्षकों को ट्रक ने रौंदा, अधेड़ और मासूम घायल; मचा कोहराम – INA

रोहनिया के शहावाबाद में कार की टक्कर से बाइक से सड़क पर गिरे दुकानदार राकेश गुप्ता (35) को पीछे से आई बस ने कुचल दिया। हादसे में राकेश की मौत हो गई। वहीं, उनके चाचा रामचंद्र गुप्ता (55) और भतीजी गुनगुन (3) घायल हो गई।

लहरतारा से मोहनसराय मार्ग के चौड़ीकरण का काम इन दिनों चल रहा है। इसके चलते सड़क की एक लेन से ही वाहनों का आवागमन हो रहा है। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के हरपुर भैरवनाथ निवासी राकेश गुप्ता अपने चाचा रामचंद्र गुप्ता और भतीजी गुनगुन के साथ बाइक से अपने बुआ के लड़के की शादी में मंडुवाडीह गए थे।

वहां से वापसी के दौरान शहावाबाद में रोहनिया की तरफ जा रही कार ने राकेश की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से राकेश, उनके चाचा और उनकी भतीजी सड़क पर गिर पड़ी। उसी दौरान पीछे से आई बस ने राकेश को कुचल दिया। मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिसिरपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। 

रामचंद्र ने बताया कि राकेश किराना की दुकान चलाते थे। वह दो भाइयों मे बड़े और तीन बेटियों के पिता थे। वहीं, हादसे के बाद बस छोड़ कर चालक भाग गया। इसके चलते बस में सवार यात्री खासे परेशान हुए। कार और बस को रोहनिया थाने की पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।


डुबकियां बाजार में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो शिक्षकों की मौत
चौबेपुर के डुबकियां बाजार स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने रविवार की रात तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो शिक्षकों की मौत हो गई। सूचना पाकर चौबेपुर थाने की पुलिस ने दोनों शिक्षकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

सारनाथ थाना क्षेत्र के परशुरामपुर स्थित एक निजी स्कूल में हरिओम सिंह (36) और रणधीर शर्मा (37) पढ़ाते थे। दोनों शिक्षक बाइक से डुबकियां स्थित एक लॉन में अपने स्कूल के एक स्टाफ के परिवार के शादी समारोह में शामिल होने आए थे। वापसी के दौरान दोनों शिक्षक की बाइक के पीछे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से दोनों सड़क पर गिरे तो ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। 

हादसे में दोनों शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई। हरिओम सिंह चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के अमरा के मूल निवासी बताए गए हैं। उधर, इस संबंध में एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक लेकर आरोपी चालक भाग गया है। दोनों शिक्षकों के स्कूल के स्टाफ की मदद से उनके परिजनों के बारे में पता कर उनसे संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button