खबर शहर , वाराणसी में तीन लोगों की मौत : युवक को बस ने और दो शिक्षकों को ट्रक ने रौंदा, अधेड़ और मासूम घायल; मचा कोहराम – INA
रोहनिया के शहावाबाद में कार की टक्कर से बाइक से सड़क पर गिरे दुकानदार राकेश गुप्ता (35) को पीछे से आई बस ने कुचल दिया। हादसे में राकेश की मौत हो गई। वहीं, उनके चाचा रामचंद्र गुप्ता (55) और भतीजी गुनगुन (3) घायल हो गई।
लहरतारा से मोहनसराय मार्ग के चौड़ीकरण का काम इन दिनों चल रहा है। इसके चलते सड़क की एक लेन से ही वाहनों का आवागमन हो रहा है। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के हरपुर भैरवनाथ निवासी राकेश गुप्ता अपने चाचा रामचंद्र गुप्ता और भतीजी गुनगुन के साथ बाइक से अपने बुआ के लड़के की शादी में मंडुवाडीह गए थे।
वहां से वापसी के दौरान शहावाबाद में रोहनिया की तरफ जा रही कार ने राकेश की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से राकेश, उनके चाचा और उनकी भतीजी सड़क पर गिर पड़ी। उसी दौरान पीछे से आई बस ने राकेश को कुचल दिया। मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिसिरपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने राकेश को मृत घोषित कर दिया।
रामचंद्र ने बताया कि राकेश किराना की दुकान चलाते थे। वह दो भाइयों मे बड़े और तीन बेटियों के पिता थे। वहीं, हादसे के बाद बस छोड़ कर चालक भाग गया। इसके चलते बस में सवार यात्री खासे परेशान हुए। कार और बस को रोहनिया थाने की पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।