यूपी – Kanpur: सिलिंडर लीकेज से रेस्टोरेंट में लगी आग, फायर ब्रिगेड कर्मियों और पुलिस ने बिल्डिंग से लोगों को निकाला – INA

भीड़भाड़ वाले चमनगंज क्षेत्र के मोहम्मद अली पार्क के पास सिलिंडर लीकेज के चलते एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। आग की ऊंची लपटें रेस्टोरेंट की बिल्डिंग के ऊपरी माले तक पहुंच गई। रेस्टोरेंट की दोनों तरफ रहने वाले लोग पानी डालकर आग को काबू करने लगे लेकिन आग और बढ़ गई। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के साथ रेस्टोरेंट के ऊपर मौजूद घर के लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

मोहम्मद अली पार्क के पास रहने वाले इरफान खान का बेक एंड टेक नाम से नॉनवेज रेस्टोरेंट है। रेस्टोरेंट के ऊपर बने तल पर वह परिवार के साथ रहते हैं। पांच मंजिल की बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर बने रेस्टोरेंट में रखे सिलिंडर के लीक होने की वजह से आग लग गई।

आग लगने से बिल्डिंग में रह रहे लोगों में चीख-पुकार मच गई। लोगों ने आग की सूचना पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस दौरान फायर कर्मियों ने बिल्डिंग में रह रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि सिलिंडर लीक होने की वजह से आग लगी है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। उधर, रेस्टोरेंट संचालक ने लाखों के नुकसान की बात कही है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button