खबर शहर , 'अम्मा खाना खाया या नहीं': डीएम ने वृद्धा को अपने ऑफिस में कराया नाश्ता, कलक्ट्रेट सभागार में सुनीं समस्याएं – INA
शाहजहांपुर में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कलक्ट्रेट में जनसुनवाई की परंपरागत व्यवस्था बदल दी है। नई व्यवस्था के तहत डीएम ने अपने कक्ष में बैठकर समस्याएं सुनने की जगह सभागार में लोगों को बैठाकर समस्या सुननी शुरू कर दी हैं। गुरुवार को डीएम ने लोगों की समस्याएं सुनकर उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
आमतौर पर कलक्ट्रेट में डीएम अपने कक्ष में बैठकर एक-एक फरियादी को अंदर बुलाकर समस्याएं सुनते हैं। लोगों को बाहर सर्दी-गर्मी में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। डीएम ने लोगों की समस्या के मद्देनजर व्यवस्था में परिवर्तन किया है। गुरुवार को उन्होंने लोगों को वातानुकूलित सभागार कक्ष में सम्मानजनक ढंग से बैठाया। उनके लिए पीने के पानी की व्यवस्था कराई।