खबर शहर , UP: फर्जी एसआईटी के गुर्गे नहीं पकड़ में नहीं आए, खाली हाथ लौटी पुलिस टीम; शिक्षा विभाग के बाबू से की थी ठगी – INA
आगरा में शिक्षा विभाग के बाबू को कार्यालय में 2 घंटे बंधक बनाकर 80 हजार रुपये वसूलने वाली फर्जी एसआईटी को पुलिस नहीं पकड़ सकी है। हालाकि 16 दिन बाद पुलिस ने एक महिला और 3 पुरुष के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक आरोपी की लोकेशन नोएडा में मिली थी। टीम गई लेकिन खाली हाथ लौट आई।
19 अक्तूबर की है घटना
डीआईओएस कार्यालय में 19 अक्तूबर को एक महिला पहुंची थी। उसने स्कूल की मान्यता के लिए बात की थी। लिपिक कृष्ण गोपाल शर्मा सहित एक अन्य ने प्रक्रिया समझाई। शाम को महिला दोबारा आई थी। इस बार 3 लोग साथ में थे। उन्होंने खुद को एसआईटी का अधिकारी बताया। कर्मचारी को बंधक बना लिया। रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए जेल भेजने की धमकी दी। मोबाइल कब्जे में ले लिया। वीडियो और ऑडियो दिखाए। छोड़ने के लिए 5 लाख रुपये मांगे। 80 हजार रुपये बैंक से एक आरोपी ने निकलवाए। इसके बाद ही छोड़ा।
ये भी पढ़ें –
UP: इन तीन ‘दरिंदों’ ने बर्बाद की छात्रा की जिंदगी, कैफे में बारी-बारी से लूटी अस्मत…वो चीखती रही, नहीं आया रहम