खबर शहर , Kanpur: एक लाख रुपये महीने की नाैकरी का झांसा देकर थाईलैंड की जगह भेज दिया म्यांमार के जंगल – INA
कानपुर के एक युवक को थाईलैंड में नाैकरी का झांसा देकर एजेंट ने म्यांमार के जंगल भेज दिया। उसे हर महीने एक लाख रुपये का लालच दिया गया था। अब वहां से वापस घर भेजने के एवज में एजेंट 10 लाख रुपये मांग रहे हैं। युवक के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है। कल्याणपुर के हरि सिंह बगिया निवासी शिवेंद्र दादानगर की एक जूते की कंपनी में मार्केटिंग की नौकरी करता था। इसी दौरान शिवेंद्र की संदीप नाम के एक युवक से मुलाकात हुई।
संदीप ने शिवेंद्र को थाईलैंड में एक लाख रुपये महीने की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। संदीप ने पीड़ित से वर्क वीजा के नाम पर दो लाख रुपये भी ले लिए। 31 अक्तूबर को वर्क वीजा की जगह टूरिस्ट वीजा बनवाकर उसे थाईलैंड भेज दिया गया। थाईलैंड से शिवेंद्र को म्यांमार के जंगल में भेज दिया गया है। आरोप है वहां विरोध जताने पर उसे प्रताड़ित किया गया। किसी तरह उसने कानपुर में परिजनों से संपर्क कर अपनी पीड़ा बताई। आरोप है कि पीड़ित को वापस भारत भेजने के लिए एजेंट 10 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।