यूपी – दुखद: शिवम की मौत से दो परिवारों का छूटा सहारा, संभालता था खुद और चाचा के परिवार की जिम्मेदारी – INA
शिवम अपने साथ अपने चाचा के परिवार की भी जिम्मेदारी संभाल रहा था। तीन माह पूर्व चाचा की मौत के बाद उनके परिवार की जिम्मेदारी भी उसके कंधों पर आ गई थी। अब उसकी मौत से दो परिवारों के सामने संकट खड़ा हो गया है। उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक शिवम के चाचा विनोद की करीब तीन माह पूर्व मौत हो गई थी। तब से उनके परिवार की जिम्मेदारी भी वह ही संभाल रहा था। शिवम की मौत ने उसके अपने परिवार के साथ चाचा के परिवार का हौसला भी तोड़कर रख दिया है।
परिजनों ने बताया कि शिवम अपने परिवार में सबसे बड़ा था। शिवम के पिता साहब सिंह की करीब 12 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी थी। इसके बाद से शिवम पर ही पूरे परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी थी। शिवम पढ़ाई के साथ परिवार के अन्य कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता था और पूरी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करता था।