यूपी- Noida: खुदाई में खिसकी नींव, गिरी तीन मंजिला इमारत, मलबे में दब गए चार लोग,1 की मौत – INA
उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 63 के बहलोलपुर गांव में एक जगह निर्माण कार्य चल रहा था. इसी दौरान एक तीन मंजिला इमारत और दुकान गिरने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें मलबे में दबने से एक शख्स की मौत हो गई तो वहीं दो लोगों की हालत नाजुक है. बताया जा रहा है कि मकान और दुकान के पास में काम चल रहा था और नींव खोदी जा रही थी लेकिन नींव गहरी होने की वजह से पास का मकान और दुकान दोनों गिर गए.
मकान और दुकान गिरने से नींव खोदने का काम कर रहे चार मजदूर चपेट में आ गए. घटना में चारों मजदूर मलबे में दब गए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फायर डिपार्टमेंट की मदद से मलबे में दबे लोगों का रेस्क्यू किया गया और उन्हें मलबे से बाहर निकाला गया. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दो मजदूरों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि एक मजदूर सही सलामत है.
3-4 घंटे बाद निकाला शव
मलबे में दबकर मरने वाले मजदूर का नाम जितेंद्र था. 22 साल के जितेंद्र के शव को जेसीबी की मदद से करीब तीन से चार घंटे बाद मलबे से बाहर निकाला गया. ये हादसा खाली पड़े प्लॉट की नींव खोदने के दौरान हुआ. नींव खिसकने ने बगल की दुकान और मकान गिर गए. इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि एक खाली प्लॉट की नींव खोदी जा रही थी, जो ज्यादा गहरी हो गई थी.
दो आरोपियों को हिरासत में लिया
इसके साथ ही DCP सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में घायल तीनों मजदूरों कालू, प्रशांत और मायाराम को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और चौथे मजदूर की दबने से मौत हो गई, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. डीसीपी ने कहा कि हनुमान मंदिर के पास मंगलवार को ये हादसा हुआ. पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर हालात का जायजा लिया है. इसके साथ ही इस मामले में दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है. अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
Source link