यूपी – Sisamau By-Election: 275 बूथों पर 2.71 लाख मतदाता आज करेंगे वोट, वोटर कार्ड नहीं तो इन आईडी से कर सकेंगे मतदान – INA

कानपुर के सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में 275 बूथों पर 2.71 लाख मतदाता आज मतदान करेंगे। मंगलवार को दोपहर 12 बजे से नौबस्ता स्थित गल्ला मंडी से 275 पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। कड़े सुरक्षा घेरे में 1200 मतदान कार्मिकों को ईवीएम-वीवीपैट और चुनाव सामग्री देकर मतदान केंद्रों के लिए बसों से भेजा गया। बुधवार सुबह सात बजे से मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो जाएगा।

शाम पांच तक केंद्रों पर मतदान होगा। मंगलवार शाम तक सभी केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गईं। एक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय की ड्यूटी लगाई गई है। गल्ला मंडी में मतदान कार्मिकों को चुनाव सामग्री वितरित करने के लिए 27 टेबल लगाई गईं थीं।
यहां से मतदान कार्मिकों को ईवीएम, वीवीपैट, स्टेशनरी, सील, मतदाता सूची, मुहर, कलम आदि सामग्री उपलब्ध कराई गई। करीब 30 पार्टियां रिजर्व में रखी गईं हैं। पार्टी रवानगी के दौरान चुनाव प्रेक्षकों ने निरीक्षण भी किया। जिलाधिकारी राकेश कुमार और सीडीओ दीक्षा जैन ने भी मौके पर पहुंचकर कार्मिकों की समस्याओं को सुना।


चार किमी का काटना पड़ा चक्कर
गल्लामंडी के अंदर पहुंचने के लिए इस बार कार्मिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने नौबस्ता सागर हाईवे से कार्मिकों को गल्लामंडी नहीं जाने दिया। इससे कार्मिक चक्कर काटकर गल्लामंडी के अंदर प्रवेश कर सके। पीठासीन अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि चार किमी घूमकर आना पड़ा। चुनाव सामग्री देने के दौरान कुछ पेपर भूल गए थे, इन्हें बाद में लिया। अधिकारियों को इस पर ध्यान देना चाहिए था।


एक नजर मतदाता की स्थिति
कुल मतदाता- 271042
पुरूष- 143768
महिला- 127273
थर्ड जेंडर- 01
युवा मतदाता-2730
मतदान केंद्र-48
मतदेय स्थल-275


वोटर कार्ड नहीं तो इन फोटोयुक्त 11 आईडी से कर सकेंगे मतदान
कानपुर। यदि आपके पास वोटर कार्ड नहीं है तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। निर्वाचन आयोग ने फोटोयुक्त 11 आईडी में से किसी भी एक आईडी से वोट डालने का अधिकार दिया गया है। मतदाता पर्ची नहीं आई तो भी वोट डाल सकते हैं। इसके लिए मतदान केंद्र पहुंचकर मतदाता सूची में नाम देखना होगा। नाम होगा तो आप आईडी दिखाकर मतदान कर सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक या डाकघर की फोटो युक्त पासबुक, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, डीएल, पैन कार्ड, आरबीआई से जारी स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधायकों की ओर से जारी पहचान पत्र, पब्लिक लिमिटेड कंपनी का पहचान पत्र का भी विकल्प दिया गया है।


पहले होगा मॉक मतदान
हर बार की तरह इस बार भी मतदान के दिन सुबह सात बजे से पहले 50-50 मॉक मतदान होंगे। मतदान केंद्रों पर मौजूद सभी दलों के प्रत्याशियों के मतदान अभिकर्ताओं से भी मॉक मतदान कराया जाएगा। सभी के संतुष्ट होने पर मतदान शुरू कराया जाएगा।


बूथ पर हो गड़बड़ी तो करें शिकायत
  • अगर मतदान केंद्र पर कोई भी गड़बड़ी हो तो कंट्रोल रूम के नंबर 0512-2303166, 298508 पर शिकायत की जा सकती है।
  • ईवीएम में दिक्कत होने पर 0512-2303166 नंबर पर फोन कर सकते हैं।


घर बैठे खुद निकाल सकते पर्ची
अगर आपके पास मतदाता पर्ची नहीं पहुंची है तो आप घर बैठे इसे निकाल सकते हैं। वोटर हेल्प लाइन एप पर आपको मतदाता सूची में नाम देखने और मतदाता पर्ची निकालने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर पहुंचकर वोटर हेल्प लाइन एप को मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इसमें लॉगिन करना होगा। मतदाता सूची में नाम देखने के लिए सर्च योर एपिक नंबर पर क्लिक करें। इसके बाद एपिक नंबर वाले चौथे ऑप्शन पर क्लिक करें। बाक्स में अपना एपिक नंबर (वोटर आईडी नंबर) डालकर सर्च करें। इसके बाद आपके फोन पर मतदाता पर्ची प्रदर्शित होगी। इसे डाउन लोड कर लें या इसका स्क्रीन शॉट लेकर रख लें।


Credit By Amar Ujala

Back to top button