कानपुर के सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में 275 बूथों पर 2.71 लाख मतदाता आज मतदान करेंगे। मंगलवार को दोपहर 12 बजे से नौबस्ता स्थित गल्ला मंडी से 275 पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। कड़े सुरक्षा घेरे में 1200 मतदान कार्मिकों को ईवीएम-वीवीपैट और चुनाव सामग्री देकर मतदान केंद्रों के लिए बसों से भेजा गया। बुधवार सुबह सात बजे से मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो जाएगा।
शाम पांच तक केंद्रों पर मतदान होगा। मंगलवार शाम तक सभी केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गईं। एक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय की ड्यूटी लगाई गई है। गल्ला मंडी में मतदान कार्मिकों को चुनाव सामग्री वितरित करने के लिए 27 टेबल लगाई गईं थीं।
यहां से मतदान कार्मिकों को ईवीएम, वीवीपैट, स्टेशनरी, सील, मतदाता सूची, मुहर, कलम आदि सामग्री उपलब्ध कराई गई। करीब 30 पार्टियां रिजर्व में रखी गईं हैं। पार्टी रवानगी के दौरान चुनाव प्रेक्षकों ने निरीक्षण भी किया। जिलाधिकारी राकेश कुमार और सीडीओ दीक्षा जैन ने भी मौके पर पहुंचकर कार्मिकों की समस्याओं को सुना।
Credit By Amar Ujala