दस दिन बाद मुरादाबाद से गुजरने वाली 24 ट्रेनों के पहिये थम जाएंगे। कोहरे के कारण एक दिसंबर से 28 फरवरी तक मंडल से गुजरने वाली 24 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं सात ट्रेनों के फेरे घटाए गए हैं। रद्द की गई ट्रेनों में शहीद, जनसेवा, डबल डेकर एक्सप्रेस आदि शामिल हैं।
इससे रेल यात्रियों का सफर मुश्किल भरा हो सकता है। जिन ट्रेनों के फेर घटाए गए हैं, उनमें काशी विश्वनाथ, काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस शामिल हैं। इन ट्रेनों के रद्द होने से मंडल में 20 हजार से ज्यादा यात्रियों के टिकट रद्द होने की संभावना है।
हालांकि, रेलवे ने इस बार दो माह पहले सूचना इसीलिए जारी की है, जिससे लोग इन ट्रेनों में बुकिंग न करें। जो यात्री पहले से बुकिंग कर चुके हैं, उन्हें टिकट का पूरा रिफंड मिलेगा। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से हर दिन 75 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरती हैं। 24 ट्रेनें रद्द होने से यह संख्या 51 रह जाएगी।
Credit By Amar Ujala