देश – मुंबई में होते हुए भी चाहकर वोट नहीं डाल सकते ये सितारे, नहीं है भारत की नागरिकता #INA
आम आदमी के साथ-साथ बॉलीवु़ड सेलेब्स भी बड़े ही छाव से वोटिंग डालने के लिए जाते है.महाराष्ट्र में आज 288 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव चल रहे है. अब तक अक्षय कुमार, फरहान अख्तर, राजकुमार राव, सुनिल शेट्टी , कबीर खान, जॉन अब्राहम और रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया समेत कई सेलेब्स वोट डालने के लिए पहुंच चुके है. वहीं कुछ सेलेब्स ऐसे भी है. जो कि मुंबई में रहकर भी वोट नहीं डाल सकते है. आइए आपको उन सेलेब्स के बारे में बताते है.
आलिया भट्ट
पहले नंबर पर आलिया भट्ट आती है. जो कि मुंबई में होकर भी वोट नहीं डाल सकती है. दरअसल, उनके पास भारत की नागरिकता नहीं है. एक्ट्रेस अपने पास ब्रिटिश सिटिजनशिप रखती हैं. उनकी मां सोनी रजधान से ही उन्हें ब्रिटिश नागरिकता मिली है.
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ भी वोटिंग नहीं डाल सकती हैं. दरअसल, एक्ट्रेस एक ब्रिटिश नागरिक हैं लेकिन भारत से उन्हें पहचान मिली है. एक्ट्रेस का जन्म हांगकांग में हुआ था और उनके पिता एक कश्मीरी बिजनेसमैन और इंग्लिश एडवोकेट थे. हालांकि, बाद में लंदन चली गई थीं और फिर करियर बनाने के लिए भारत वापस आईं.
जैकलीन फर्नांडिस
तीसरे नंबर पर जैकलीन फर्नांडिस आती है. एक्ट्रेस श्रीलंकन ब्यूटी हैं और उनके पास भी भारतीय नागरिकता नहीं है. उनके पिता श्रीलंका से थे और मां मलेशिया से ताल्लुख रखती हैं जबकि अभिनेत्री भारत में रहती हैं लेकिन अब तक उनके पास यहां की नागरिकता नहीं है.
इरफान खान
चौथे नंबर पर एक्टर इरफान खान आते है. जो कि आमिर खान के भांजे है. एक्टर का जन्म अमेरिका के एक शहर में हुआ था. उनके पास भी भारतीय नागरिकता नहीं है. हालांकि, अपने पेरेंट्स के तलाक के बाद वे भारत आ गए थे और तब से यहीं बस गए लेकिन अभी तक वे इंडियन सिटिजन नहीं बन सके.
सनी लियोनी
सनी लियोनी भी वोट नहीं डाल सकती है. उनके पास कनाडियन- अमेरिकन सिटिजनशिप है. उनका जन्म कनाडा में हुआ था और वे अमेरिका की नागरिकता रखती हैं. लिहाजा वे भारत में रहने के बावजूद भी यहां की नागरिकता नहीं रखतीं.
नोरा फतेही
नोरा फतेही के पास भी भारत की नागरिकता नहीं है. दरअसल, एक्ट्रेस एक कनाडियन- मोरक्कन बैकग्राउंड से आती हैं. अभिनेत्री का पालन- पोषण कनाडा में मोरक्कन पेरेंट्स के यहां हुआ था. लेकिन अभिनेत्री को पहचान भारत में मिली और वे हमारे देश से उतना ही प्यार करती हैं जितना कि हम भारतवासी. हालांकि, भारतीय नागरिकता न होने के कारण वे यहां के चुनावों में वोट नहीं डाल सकतीं.
नरगिस फाखरी
सातवे नंबर पर नरगिस फाखरी आती है. एक्ट्रेस के पास भी अमेरिकन सिटिजनशिप है. वे भी किसी भी भारतीय चुनाव में मतदान करने के अधिकार नहीं रखतीं. उनके पिता पाकिस्तान से ताल्लुक रखते थे लेकिन वे अमिरेका में ही पली- बढ़ी हैं.
कल्कि कोचलिन
कल्कि कोचलिन भी वोट नहीं डाल सकती है. दरअसल, एक्ट्रेस भारत में पैदा हुई और यहीं पर पली- बढ़ी हुई हैं, फिर भी वे भारतीय नहीं बल्कि फ्रेंच सिटिजनशिप रखती हैं. एक्ट्रेस को ये नागिरकता उनके फ्रेंच पेरेंट्स से विरासत में मिली है.
इलियाना डिक्रूज
आखिरी नंबर पर इलियाना डिक्रूज आती है. जो कि साउथ और बॉलीवुड दोनों की फेमस एक्ट्रेस है. लेकिन उनके पास भारत का नहीं बल्कि पुर्तगाली पासपोर्ट है और उसी देश की वे नागरिकता भी रखती हैं.
ये भी पढ़ें- AR Rahman Net Worth: एक गाने के इतने करोड़ लेते हैं एआर रहमान, नेटवर्थ जान हिल जाएगा दिमाग
ये भी पढ़ें- Maharashtra Elections 2024 : बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने डाला सुबह-सुबह वोट, डैशिंग अंदाज में पहुंचे अक्षय कुमार
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.